मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी बहुत है. शाहरुख के फैंस को उनकी फिल्मों के बेसब्री से इंतजार रहता है. बीते साल 2023 में शाहरुख खान ने तीन सुपरहिट फिल्मों (पठान, जवान, डंकी) से एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर अपना नाम लिखवा लिया है. शाहरुख मौजूदा साल 2024 में किसी भी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आने वाले, लेकिन उनके खाते में सुजॉय घोष की फिल्म 'किंग' है, जो लंबे समय से चर्चा में है. इस बीच सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के स्टारडम का शोर हो रहा है. सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में शाहरुख खान सोने के सिक्के पर दिख रहे हैं. वायरल तस्वीरों और खबरों के अनुसार शाहरुख खान के चित्र वाले ये सोने के सिक्के पेरिस (फ्रांस) के ग्रेविन म्यूजियम में रखे हुए हुए हैं.
इन सोने के सिक्कों पर बॉलीवुड के 'बादशाद' दिख रहे हैं और साथ ही इन पर म्यूजियम और शाहरुख खान का नाम लिखा हुआ है. बता दें, यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर बार-बार सामने आ रही हैं. बीते साल एक्स (पहले ट्विटर) पर शाहरुख खान की इन तस्वीरों ने जोर पकड़ा था, लेकिन इस बात को खबरों में जगह नहीं मिली थी. अब जाकर एक बार फिर शाहरुख खान के फैंस इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं.