WATCH: स्टाइलिश लुक में 'पठान' डायरेक्टर के बर्थडे में शामिल हुए शाहरुख खान, पार्टी में दिखे ये सेलेब्स - Shah Rukh Khan - SHAH RUKH KHAN
Shah Rukh Khan in Siddharth Anand Birthday Party: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान बीती रात 'पठान' डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के बर्थडे में शामिल हुए. सुपरस्टार को बीकेसी के बाहर स्पॉट किया गया था.वहीं, परिवार के साथ सिद्धार्थ आनंद को भी कैमरे में कैद किया था.
मुंबई: 'पठान', 'फाइटर', 'वॉर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के निर्देशन के लिए मशहूर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद 31 जुलाई को 46 साल के हो गए. इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए सिद्धार्थ ने मुंबई के एक आलीशान रेस्टोरेंट में बर्थडे पार्टी होस्ट की, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे.रेस्टोरेंट के बाहर शाहरुख खान को भी स्पॉट किया गया था.
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, जिन्होंने पिछले साल सिद्धार्थ आनंद के साथ एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘पठान’ में काम किया था, फिल्ममेकर के बर्थडे को सेलिब्रेट करने के लिए पार्टी में शामिल हुए. किंग खान को रेस्टोरेंट के बाहर स्टाइलिश लुक में स्पॉट किया गया था.
BKC बांद्रा में शाहरुख खान स्पॉट (ANI)
किंग खान को अपनी शानदार लग्जरी कार से उतरते हुए कैमरे में कैद किया गया. सुपरस्टार ने ब्लैक टी-शर्ट पहनी हुई थी, जिसे उन्होंने क्रॉप्ड डेनिम जैकेट और ग्रे कार्गो पैंट के साथ पेयर किया था. उन्होंने अपने लुक को ब्लैक स्लिंग बैग, सिल्वर चेन और स्टाइलिश सनग्लास से खुद को स्टाइल किया था. उन्होंने अपने लंबे बालों को मेसी पोनीटेल स्टाइल में बांध रखा था.
किंग खान के अलावा बर्थडे बॉय सिद्धार्थ आनंद को भी स्पॉट किया गया गया था. ब्लैक शर्ट और ब्लू डेनिम में डायरेक्टर काफी स्पॉट लग रहे थे. अपनी कार में बैठने से पहले उन्होंने पैपराजी को हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया. उनके साथ उनकी पत्नी ममता और बेटा रणवीर आनंद भी थे. बता दें कि फिल्म मेकर सिद्धार्थ आनंद 'पठान', 'फाइटर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से पहले 'सलाम नमस्ते', 'बचना ऐ हसीनों', 'बैंग बैंग' और 'वॉर' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.