मुंबई:शाहरुख खान फिलहाल अपनी स्टारडम को भरपूर एंजॉय कर रहे हैं. इस समय ज्यादातर डायरेक्टर और फिल्म मेकर किंग खान के साथ काम करना चाहते हैं. अब हाल ही में खबर आई है कि यश की अपकमिंग फिल्म 'टॉक्सिक' के मेकर्स शाहरुख खान को कैमियो के लिए अप्रोच कर रहे हैं. वे चाहते हैं शाहरुख खान उनकी फिल्म में खास कैमियो रोल प्ले करे. हालांकि अभी इसका कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है.
शाहरुख खान के लिए साल 2023 धमाकेदार रहा इस साल किंग खान ने दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों - पठान और जवा में काम किया. जिसकी वजह से शाहरुख खान इस समय डिमांड में हैं. दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये कमाए. 2023 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद शाहरुख खान फिर से कुछ बड़ा करने के लिए तैयार है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान केजीएफ स्टार यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक में कैमियो करने जा रहे हैं. हालांकि अभी मेकर्स ने कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है. लेकिन शाहरुख के टॉक्सिक में होने की अटकलें लगाई जा रही हैं.