हैदराबाद :बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के फैंस के लिए गुडन्यूज है. सलमान खान ने बीती ईद पर अपनी नई फिल्म के नाम सिकंदर का एलान किया था. सलमान खान के ईद पर इस बड़े एलान के बाद से फैंस को फिल्म सिकंदर का बेसब्री से इंतजार है. हालांकि फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी, लेकिन फिल्म सिकंदर की शूटिंग शुरू होने जा रही है. जी हां, सलमान खान आज ईद मनाएंगे और फिल्म अपनी फिल्म सिकंदर की शूटिंग शुरू करेंगे.
कब शुरू होगी सिकंदर की शूटिंग?
हाल ही में सिकंदर के मेकर्स ने फिल्म सिकंदर की शूटिंग डेट का एलान किया था. सिकंदर के मेकर साजिद नाडियाडवाला ने भाईजान सलमान खान के साथ एक तस्वीर शेयर कर बताया था कि सिकंदर की शूटिंग 18 जून से शुरू होने जा रही है. आज सलमान खान फैमिली के साथ ईद का पावन त्योहार सेलिब्रेट करेंगे और फिर कल यानि 18 जून से अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे. मेकर्स ने बताया है कि सलमान एक धांसू एक्शन सीन के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं.
सिकंदर से लुक वायरल ?