हैदराबाद : सलमान खान ने अपनी नई फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग शुरू कर दी है. सलमान खान ने बीती 19 जून को 'सिकंदर' के सेट से अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. इस बीच सलमान खान बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के डायरेक्टर एटली संग फिल्म करने को लेकर चर्चा में हैं. कहा जा रहा है कि एटली पहले यह फिल्म साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ बनाने जा रहे थे, लेकिन किसी कारणवश एटली ने यह फिल्म छोड़ दी. इसके बाद एटली ने सलमान खान के साथ हाथ मिलाया. अब एटली और सलमान खान की कथित फिल्म में रणवीर सिंह की भी एंट्री हो गई है.
सलमान खान के साथ एक्शन करेंगे रणवीर सिंह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान और एटली की यह फिल्म एक मास एक्शन फिल्म होने जा रही है, जिसमें अब रणवीर सिंह की भी एंट्री बताई जा रही है. अगर ऐसा हुआ तो यह पहली बार होगा जब रणवीर सिंह को सलमान खान के साथ काम करने का सुनहरा मौका मिलेगा. कहा जा रहा है कि एटली इस फिल्म के लिए मेगा कास्टिंग कॉप की तलाश में हैं और इसके लिए उन्होंने सलमान खान और रणवीर सिंह को चुना है. हालांकि इस बिग न्यूज पर फैंस को ऑफिशियल एलान का इंतजार है.
टू हीरो एक्शन फिल्म से धमाका करेंगे एटली