दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सैफ अली खान अटैक केस: एक्टर की इन 7 फिल्मों पर पड़ेगा असर!, 'एनिमल' के डायरेक्टर संग भी है प्रोजेक्ट - SAIF ALI KHAN

सैफ अली खान हमले से पहले किस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे? साथ ही जानें किन फिल्मों की शूटिंग में आ सकती है बाधा.

Saif Ali Khan Stabbed
सैफ अली खान अटैक केस (Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 16, 2025, 5:24 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड के जीरो कंट्रोवर्सी एक्टर सैफ अली खान के साथ हुए हादसे पर कोई भी यकीन नहीं कर पा रहा है. सैफ अली खान पर बीती रात चोर ने चाकूओं से हमला किया. इस हमले में सैफ अली खान को दो बड़े और गहरे घाव आए हैं. वहीं, लीलावती अस्पताल में सर्जरी के बाद सैफ अली खान को अब आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है. 54 साल के एक्टर बॉलीवुड में बीते तीन दशक से काम कर रहे हैं. सैफ साउथ सिनेमा भी डेब्यू कर चुके हैं. वहीं, एक्टर अपनी अगली फिल्म की शूटिंग भी कर रहे थे और इस बीच उनके साथ यह हादसा हो गया. सैफ अली खान पर अटैक के बाद उनकी आने वाली 7 फिल्मों पर बड़ा असर पड़ सकता है.

रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ अली खान फिलहाल ज्वैल थीफ-द रेड सन चैप्टर की शूटिंग कर रहे थे, जिसे पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद बना रहे हैं. सिद्धार्थ आनंद अस्पताल में सैफ से मिलने भी पहुंचे थे. वहीं, बीते साल प्रोड्यूसर रमेश तौरानी की फिल्म रेस के चौथे भाग में सैफ अली खान के लौटने की खबरें आई थीं. शुरू के दो भाग में सैफ अली खान थे और तीसरे भाग में सलमान खान को देखा गया था. वहीं, सैफ को फिल्म रेस 4 की भी शूटिंग करनी है. वहीं, सैफ का नाम प्रभास की स्पिरिट से भी जुड़ रहा है.

इनके अलावा सैफ अली खान साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म देवरा पार्ट 2 में भी नजर आएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ तमिल डायरेक्टर बालाजी मोहन की क्लिक शंकर भी साइन कर चुके हैं. वहीं, प्रियादर्शन के साथ उनकी फिल्म के टाइटल का एलान होना बाकी है. सैफ डायरेक्टर संजय गुप्ता के साथ शूटआउट एट बायकुला भी करेंगे. कहा जा रहा है कि इस फिल्म में सैफ के साथ उनकी बेटी भी होगी, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

अब कैसी है सैफ अली खान की तबीयत?

सैफ अली खान के डॉक्टर ने अपने एक बयान में कहा है कि एक्टर के शरीर से सर्जरी कर 2.5 इंच का चाकू निकाला गया है. अब सैफ सेफ हैं और आईसीयू में हैं. वहीं, अस्पताल में सैफ की पत्नी करीना कपूर खान, बहन सोहा अली खान, बेटी सारा अली खान और बेटा इब्राहिम अली खान मौजूद है.

ये भी पढ़ें:

800 करोड़ की पुश्तैनी हवेली के मालिक, 103 करोड़ के बंगले में शान से जीते हैं सैफ अली खान, जानें कितनी है नेटवर्थ - SAIF ALI KHAN

सैफ अली खान पर हमला, बॉलीवुड से साउथ सिनेमा तक ये स्टार्स हुए शॉक्ड, पूजा भट्ट ने लॉ एंड ऑर्डर पर उठाए सवाल - CELEBS SHOCKED SAIF ALI KHAN ATTACK

सैफ अली खान पर चाकू से हमला, अस्पताल पहुंचे एक्टर के बच्चे सारा-इब्राहिम, 'पठान' के डायरेक्टर भी आए नजर - SAIF ALI KHAN STABBED

ABOUT THE AUTHOR

...view details