मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के मुंबई स्थित घर पर चोरी करने के इरादे से घूसने और एक्टर पर हमला करने वाले आरोपी का चेहरा आखिरकार सामने आ गया है. जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें उन्होंने इस शख्स की पहचान चोर के रूप में की. पुलिस के हाथ लगे फुटेज में चोर सीढ़ियों से उतरता हुआ नजर आ रहा है. पुलिस अब उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है.
पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी
पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में आरोपी का चेहरा साफ नजर आ रहा है और अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रही है. वह गुरुवार तड़के 2:33 बजे बिल्डिंग की सीढ़ियों से उतरता दिख रहा है. आरोपी शक्ल से कम उम्र का लग रहा है. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी बिल्डिंग की सीढ़ियों से उतरता नजर आ रहा है. पुलिस उसकी पहचान करने और उसे गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी है.
आरोपी फरार है
पुलिस ने बताया कि हमलावर चोरी के इरादे से घर में घुसा था. वह फायर एग्जिट की सीढ़ियों का इस्तेमाल करते हुए घर में दाखिल हुआ था. फिलहाल आरोपी फरार है. लेकिन पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा.
पुलिस कर रही पूछताछ
मुंबई पुलिस ने बताया कि सैफ अली खान के घर में काम करने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है, ताकि कोई सबूत मिल सके. बता दें बीती रात सैफ अली खान के घर में घुसे चोर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया जिससे एक्टर के शरीर पर छह जगह घाव आए. जिसके बाद उन्हे उपचार के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई है. एक्टर की टीम ने कहा कि वे अभी खतरे से बाहर हैं और हॉस्पिटल में उनका ईलाज चल रहा है. इसके साथ ही उनकी सफल सर्जरी भी हो चुकी है.
सैफ अली खान के घर में हुई इस घटना ने फिल्म इंडस्ट्री को चौंका दिया है क्योंकि बांद्रा जैसे पॉश इलाके में इस तरह की घटना होना काफी हैरान करने वाली बात है. इसी के चलते बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के सितारों ने सैफ के साथ हुए हादसे पर चिंता व्यक्त की और कुछ सितारों ने लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाए.