हैदराबाद: विश्व प्रसिद्ध तबला वादक जाकिर हुसैन का 73 साल की उम्र में सैन फ्रांसिस्को में निधन हो गया. उनके परिवार ने 15 दिसंबर को उनके निधन की खबर साझा की. उनके परिवार ने बताया कि जाकिर हुसैन का निधन इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस के कारण हुआ है. लगभग चार दिनों के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने उस्ताद जाकिर हुसैन संग बिताए गए हसीन पलों को याद किया है.
गुरुवार को 'क्रिकेट के भगवान' ने अपने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें एक हार्डवुड टंग ड्रम सीखते हुए देखा जा सकता है. जहां दिवंगत संगीत वादक इसे बेहतरीन अंदाज से बजाया, वहीं, सचिन को वाद्य यंत्र को बजाने की कोशिश करते हुए देखा गया. इस दौरान जाकिर हुसैन उन्हें हार्डवुड टंग ड्रम बजाने में मदद करते हुए दिखते हैं. लेकिन, सचिन इस तकनीक को नहीं पकड़ पाते हैं. इस वीडियो को साझा करते हुए सचिन ने कैप्शन में लिखा है, 'उस्ताद के साथ यादें!'.
15 दिसंबर को खबर आई कि उस्ताद जाकिर हुसैन अब इस दुनिया में नहीं रहें. वह दो सप्ताह से अस्पताल में भर्ती थे. स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण आईसीयू में शिफ्ट किया गया. उनके परिवार में उनकी पत्नी एंटोनिया मिनेकोला और बेटियां अनीसा और इसाबेला कुरैशी हैं.