पटना: भोजपुरी फिल्मों के गानों पर अब तक सिर्फ हीरो-हीरोइन ही नाचते गाते नजर आ रहे थे, लेकिन वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी गाना 'मनवे नईखे मानत' के वीडियो में हरफनमौला दिग्गज कलाकार संजय पांडेय हीरोइन चांदनी सिंह के साथ नैन-मटक्का करते नजर आ रहे हैं. उन दोनों के बीच में एक्टर रितेश पांडे अपने प्यार का इजहार करने में संघर्ष करते हुए दिख रहे हैं. वो कोशिश कर रहे हैं कि उनकी प्रेमिका का मन ना बदले और वह किसी और की ना हो जाये. रितेश पांडे और अल्का झा की आवाज में ये गाना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.
संजय पांडेय का नजर आया मस्त अंदाज: यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. मस्ती से भरा रोमांटिक गाना 'मनवे नईखे मानत' के वीडियो में दिखाया गया है कि चश्मा लगाये शेरवानी पहने संजय पांडेय मस्त मिजाज में डांस कर रहे हैं. वो खूबसूरत एक्ट्रेस चांदनी सिंह की अदाओं पर फिदा हैं. उनके साथ रोमांटिक मूड में मस्त होकर चांदनी सिंह भी ठुमका लगा रही हैं.