दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रेणुका स्वामी मर्डर केस में वकील का खुलासा, सुपरस्टार दर्शन की पत्नी नहीं है पवित्रा गौड़ा - Renukaswamy Murder Case - RENUKASWAMY MURDER CASE

Renukaswamy Murder Case: रेणुका स्वामी मर्डर केस रोज नए-नए खुलासे सामने निकल कर आ रहे हैं. हाल ही में वकील ने स्पष्ट किया है कि पवित्रा गौड़ा कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन की पत्नी नहीं है.

Renukaswamy Murder Case
रेणुका स्वामी मर्डर केस (IANS)

By IANS

Published : Jun 15, 2024, 11:03 PM IST

मुंबई:कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन के फैंस की हत्या के आरोपियों में से एक पवित्रा गौड़ा एक्टर की सिर्फ को-स्टार हैं, उनकी पत्नी नहीं. यह बात दर्शन के वकील अनिल बाबू ने शनिवार को कही. पुलिस ने दर्शन, उनकी पार्टनर पवित्रा गौड़ा और 14 अन्य को इस हफ्ते की शुरूआत में चित्रदुर्ग निवासी रेणुका स्वामी (33) की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था.

जांच में पता चला कि रेणुका स्वामी एक्टर दर्शन के बहुत बड़े फैन थे और उन्होंने सोशल मीडिया पर पवित्रा गौड़ा को अपमानजनक मैसेज भेजे थे. बाद में रेणुका स्वामी को कथित तौर पर अगवा कर बेंगलुरु लाया गया था. उन्हें एक शेड में रखा गया और हत्या कर दी गई. अन्नपूर्णेश्वरी नगर पुलिस स्टेशन में दर्शन से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए अनिल बाबू ने कहा, 'मैं दर्शन की गिरफ्तारी के बाद उनसे दो बार मिल चुका हूं, मैं उनकी पत्नी, ससुराल और परिवार के सदस्यों से भी मिला हूं. उनकी पत्नी विजयलक्ष्मी मीडिया में पवित्रा गौड़ा को दर्शन की पत्नी के रूप में पेश किए जाने से दुखी हैं.

अनिल बाबू के अनुसार, 'विजयलक्ष्मी मीडिया और कर्नाटक के लोगों को यह स्पष्ट करना चाहती हैं कि वह एक्टर दर्शन की इकलौती कानूनी रूप से विवाहित पत्नी हैं. उनके अलावा कोई और नहीं है, उन्होंने कहा, 'कपल का एक बेटा है, पवित्रा गौड़ा को-एक्टर और दर्शन की दोस्त हैं, उनके बीच कोई और रिश्ता नहीं है'. जब पुलिस और अधिकारियों की ओर से पवित्रा गौड़ा को दर्शन की पत्नी कहने के बारे में पूछा गया तो अनिल बाबू ने कहा, 'हो सकता है कि उन्होंने गलती से ऐसा किया हो'.

यह साबित करने के लिए कोई रिकॉर्ड नहीं है कि पवित्रा गौड़ा दर्शन की पत्नी हैं. यदि वे शादीशुदा होते तो कोई ना कोई डॉक्यूमेंट जरूर होता. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे यह साबित हो कि वह दर्शन की पत्नी हैं. दर्शन की शादी केवल विजयलक्ष्मी से हुई है. पुलिस हिरासत में दर्शन के बारे में पूछे जाने पर वकील ने कहा, 'वह ठीक हैं, बस उनके कंधे और टखने में दर्द है'.उन्होंने कहा, 'मीडिया ट्रायल चल रहा है और रिपोर्ट में पहले से ही दावा किया जा रहा है कि उन्हें 14 साल की सजा होगी. हम सही समय पर सत्र न्यायालय में जमानत याचिका दायर करेंगे.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details