रांची: चेक बाउंस मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल पर कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए कहा कि आगामी 5 मार्च को उन्हें अदालत में सशरीर पेश होने का आदेश दिया है. मंगलवार 27 फरवरी को रांची सिविल कोर्ट में इस मामले में सुनवाई के बाद कोर्ट ने ये आदेश जारी किया है.
इस मामले में सुनवाई में बहस के दौरान दोनों पक्षों की दलील को सुनने के बाद न्यायाधीश ने अमीषा पटेल के वकील को सख्त निर्देश दिया. कोर्ट ने कहा कि आगामी 5 मार्च को वो सशरीर कोर्ट में पेश हों, नहीं तो उनके खिलाफ वारंट जारी किया जाएगा. कोर्ट ने अजय सिंह के वकील विजयलक्ष्मी की दलील सुनने के बाद अमीषा पटेल के वकील जयप्रकाश को हिदायत देते हुए कहा कि अपने क्लाइंट को 5 मार्च को कोर्ट में पेश करें.
रांची के फिल्म निर्माता अजय सिंह के वकील विजयलक्ष्मी ने कहा कि अभिनेत्री अमीषा पटेल ने यह मान लिया है कि वो पैसा वापस करेंगी. लेकिन कोर्ट के सामने वह बार-बार टाइम ले रही हैं, जिससे कहीं ना कहीं कोर्ट की अवमानना हो रही है. दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद फिलहाल कोर्ट ने 5 मार्च की अगली तारीख सुनवाई के लिए मुकर्रर की है. अब देखने वाली बात होगी कि 5 मार्च को अमीषा पटेल सशरीर कोर्ट में हाजिर होती हैं या एक बार फिर से अगली तारीख की मांग करती हैं.