रांची: गदर फेम अभिनेत्री अमीषा पटेल चेक बाउंस केस में मंगलवार को भी रांची के सिविल कोर्ट में हाजिर नहीं हुईं. अदालत ने पांच मार्च 2024 को अमीषा पटेल को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया था. अभिनेत्री अमीषा पटेल की तरफ से केस लड़ रहे वकील जय प्रकाश कुमार ने न्यायालय से समय मांगा और अगली तारीख देने का आग्रह किया है.इस पर शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह के वकील विजयालक्ष्मी की तरफ से ऑब्जेक्शन दायर किया गया. कहा गया कि अभिनेत्री अमीषा पटेल कोर्ट में पेश नहीं होकर न्यायालय की अवमानना कर रही हैं.
कोर्ट ने पिछली तारीख को सुनवाई करते हुए 5 मार्च को अमीषा पटेल को सशरीर हाजिर होने और अपने वकील के माध्यम से अपना पक्ष रखने का आदेश दिया था, लेकिन 5 मार्च को भी अभिनेत्री अमीषा पटेल कोर्ट नहीं पहुंचीं.
चेक बाउंस मामले में शिकायतकर्ता की ओर से कोर्ट में पेश किए गए सबूत
अभिनेत्री अमीषा पटेल के वकील ने जब अदालत से समय की मांग की तो दूसरे पक्ष के वकील ने आपत्ति दर्ज कराते हुए यह दलील रखी कि अमीषा पटेल के पास अब इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि उन्होंने उनके क्लाइंट अजय सिंह से पैसे नहीं लिए हैं. उनके द्वारा जो चेक दिया गया था वह भी बाउंस कर चुका है.जिसका प्रमाण न्यायलय के समक्ष पेश कर दिया गया है.इसके बावजूद अभिनेत्री अमीषा पटेल यदि उनके मुवक्किल के पैसे नहीं वापस करती हैं तो निश्चित रूप से उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई का आदेश दिया जाए.
छह मार्च को होगी अगली सुनवाई
वहीं दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद न्यायाधीश डीएन शुक्ला ने कल यानी 6 मार्च की अगली तारीख दी है. जिसमें अमीषा पटेल को वकील के माध्यम से हिदायत दी गई है कि अपने पक्ष को रखते हुए स्पष्ट करें कि अजय सिंह का बकाया पैसा कब तक लौटाया जाएगा. वहीं अगली तारीख पर अमीषा पटेल के वकील जयप्रकाश कुमार क्या पक्ष रखने वाले हैं और उनके दलील को सुनने के बाद न्यायाधीश अमीषा पटेल मामले पर क्या फैसला सुनाते हैं यह देखने वाली बात होगी.
जानिए क्या है पूरा मामला
रांची के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह का आरोप है कि फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल ने फिल्म निर्माण के नाम पर उनसे दो करोड़ रुपए कर्ज लिया था. जिसे वापस करने का निर्धारित समय देने के बावजूद अमीषा पटेल पैसे वापस नहीं कर रही थीं. जब फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह बार-बार अपने पैसे वापस मांग करने लगे तो अमीषा पटेल की तरफ से 50 लाख का चेक दिया गया था, जो बाउंस कर गया.चेक बाउंस होने के बाद अजय कुमार सिंह ने रांची के अरगोड़ा थाना में बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल पर एफआईआर दर्ज कराई थी. इस मामले में रांची के सिविल कोर्ट में सुनवाई चल रही है.
ये भी पढ़ें-
अभिनेत्री अमीषा पटेल फिर नहीं पहुंची कोर्ट, वकील ने अदालत से मांगा समय