ETV Bharat / state

देवघर में आगजनी की घटना, मंत्री और डीसी ने पीड़ित दुकानदारों से की मुलाकात - ARSON INCIDENT

देवघर में आगजनी की घटना के बाद मंत्री और जिला प्रशासन ने सुरक्षा मुहैया कराने का पीड़ित दुकानदारों को आश्वासन दिया.

After arson incident in Deoghar minister and district administration inspected shops
दुकान का जायजा लेते डीसी और लोगों से बात करते मंत्री (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 20, 2025, 9:44 PM IST

देवघर: जिला के मीना बाजार में हुए आगजनी की घटना को लेकर प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लग रहा है. आगजनी में हुए नुकसान के बाद मंडी के सभी दुकानदार जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि मीणा बाजार के मंडी में सुरक्षा की चाक व्यवस्था को मजबूत रखी जाती तो ऐसी घटना नहीं होती.

इस घटना को लेकर दुकानदारों ने कहा कि कुछ दिन पहले भी कुछ सामाजिक तत्वों के द्वारा भीषण आगजनी की घटना का प्रयास किया गया था. लेकिन जिला प्रशासन ने उस वक्त किसी भी तरह के सुरक्षाकर्मियों की तैनाती नहीं की. जिसका नतीजा ये हुआ कि शुक्रवार को सामाजिक तत्वों ने भीषण अग्निकांड को अंजाम दे दिया.

मंत्री और डीसी ने पीड़ित दुकानदारों से की मुलाकात (ETV Bharat)

सोमवार को दुकान का निरीक्षण करने पहुंचे देवघर डीसी विशाल सागर ने कहा निश्चित रूप से सुरक्षा एक बड़ा सवाल है. इसलिए उन्होंने देवघर के एसडीओ और अन्य पदाधिकारी को यह निर्देश दिया है कि मीना बाजार के सभी दुकानों के आसपास सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए जाएं ताकि किसी भी असामाजिक तत्वों पर निगरानी की जा सके.

वहीं उन्होंने कहा कि जिन दुकानदारों का भारी नुकसान हुआ है उन्हें हरसंभव मदद दी जाएगी. इसके अलावा सरकारी नियमावली के अनुसार मुआवजे के लिए पदाधिकारियों को दिशा निर्देश भी दे दिए गए हैं.

वहीं मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने कहा कि जिन दुकानदारों का नुकसान हुआ है उन्हें सरकारी नियमावली के अनुसार मुआवजे दिए जाएंगे. इसको लेकर वह अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दे चुके हैं. बता दें कि शुक्रवार देर रात को मीना बाजार के कई दुकानों में भयंकर आग लग गयी, जिसमें कई दुकानें खाक हो गयीं.

इसे भी पढ़ें- देवघर में आग ने मचाई तबाही, मीना बाजार की कई दुकानें जलकर राख, करोड़ों का नुकसान

इसे भी पढ़ें- बोकारो एसपी ऑफिस के पास रिकॉर्ड रूम में लगी आग, कई महत्वपूर्ण कागजात जलकर राख

इसे भी पढ़ें- साहिबगंज में मवेशी शेड में लगी भीषण आग, जान-माल का भारी नुकसान, पड़ोसी पर घटना को अंजाम देने का आरोप

देवघर: जिला के मीना बाजार में हुए आगजनी की घटना को लेकर प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लग रहा है. आगजनी में हुए नुकसान के बाद मंडी के सभी दुकानदार जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि मीणा बाजार के मंडी में सुरक्षा की चाक व्यवस्था को मजबूत रखी जाती तो ऐसी घटना नहीं होती.

इस घटना को लेकर दुकानदारों ने कहा कि कुछ दिन पहले भी कुछ सामाजिक तत्वों के द्वारा भीषण आगजनी की घटना का प्रयास किया गया था. लेकिन जिला प्रशासन ने उस वक्त किसी भी तरह के सुरक्षाकर्मियों की तैनाती नहीं की. जिसका नतीजा ये हुआ कि शुक्रवार को सामाजिक तत्वों ने भीषण अग्निकांड को अंजाम दे दिया.

मंत्री और डीसी ने पीड़ित दुकानदारों से की मुलाकात (ETV Bharat)

सोमवार को दुकान का निरीक्षण करने पहुंचे देवघर डीसी विशाल सागर ने कहा निश्चित रूप से सुरक्षा एक बड़ा सवाल है. इसलिए उन्होंने देवघर के एसडीओ और अन्य पदाधिकारी को यह निर्देश दिया है कि मीना बाजार के सभी दुकानों के आसपास सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए जाएं ताकि किसी भी असामाजिक तत्वों पर निगरानी की जा सके.

वहीं उन्होंने कहा कि जिन दुकानदारों का भारी नुकसान हुआ है उन्हें हरसंभव मदद दी जाएगी. इसके अलावा सरकारी नियमावली के अनुसार मुआवजे के लिए पदाधिकारियों को दिशा निर्देश भी दे दिए गए हैं.

वहीं मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने कहा कि जिन दुकानदारों का नुकसान हुआ है उन्हें सरकारी नियमावली के अनुसार मुआवजे दिए जाएंगे. इसको लेकर वह अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दे चुके हैं. बता दें कि शुक्रवार देर रात को मीना बाजार के कई दुकानों में भयंकर आग लग गयी, जिसमें कई दुकानें खाक हो गयीं.

इसे भी पढ़ें- देवघर में आग ने मचाई तबाही, मीना बाजार की कई दुकानें जलकर राख, करोड़ों का नुकसान

इसे भी पढ़ें- बोकारो एसपी ऑफिस के पास रिकॉर्ड रूम में लगी आग, कई महत्वपूर्ण कागजात जलकर राख

इसे भी पढ़ें- साहिबगंज में मवेशी शेड में लगी भीषण आग, जान-माल का भारी नुकसान, पड़ोसी पर घटना को अंजाम देने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.