ETV Bharat / state

समग्रता से भरे इस बजट में विकसित भारत की है झलक- बाबूलाल मरांडी - UNION BUDGET 2025

झारखंड भाजपा ने केंद्रीय बजट की जमकर तारीफ की. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि समग्रता से भरे इस बजट में विकसित भारत की झलक है.

Union Budget 2025 Jharkhand BJP said its not for any particular state but for entire country
केंद्रीय बजट का प्रसारण देखते भाजपा के नेता और कार्यकर्ता (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 1, 2025, 4:05 PM IST

रांची: केंद्रीय बजट में झारखंड की उपेक्षा करने का लग रहे आरोप के बीच भारतीय जनता पार्टी ने बजट को किसी खास राज्य के लिए नहीं बल्कि पूरे देश का बजट बताया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश बजट का स्वागत करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि यह एतिहासिक बजट है जिसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है.

मध्यमवर्गीय लोगों के लिए बजट में आयकर छूट की सीमा 12 लाख तक कर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि बजट में मेडिकल-इंजीनियरिंग सीटों की संख्या बढ़ाकर छात्रों को सौगात देने का काम किया गया है. भारत को मैनिफेक्चरिंग हब बनाने की कोशिश बजट के जरिए की गई है.

केंद्रीय बजट पर बाबूलाल मरांडी का बयान (ETV Bharat)

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बजट को देखने से साफ लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2047 तक देश को विकसित भारत का सपना बनाने के लक्ष्य की झलक दिखती है. बजट में सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की झलक दिख रही है. आयकर में मिली छूट से नौकरी पेशा खासकर थर्ड और फोर्थ ग्रेड के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. इसके अलावा छोटे-मोटे उद्यमियों को भी राहत देने का काम किया गया है.

झारखंड के लोग नहीं हैं निराश, सभी राज्यों को ध्यान में रखकर लाया गया है बजट

बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा कहते हैं कि बजट में जिस तरह से आयकर में छूट दी गई है. मेडिकल-इंजीनियरिंग सीटों में बढोत्तरी की गई उससे झारखंड के मध्यमवर्गीय लोगों को भी लाभ मिलेगा. इसलिए यह कहना कि झारखंड के लोगों को कुछ नहीं मिला उचित नहीं है. केंद्रीय बजट राज्य आधारित नहीं बल्कि समग्रता से बड़ी सोच के साथ बनाई गई है जिसमें सभी वर्गों और राज्यों का ख्याल रखा गया है.

इसलिए झारखंड के लोगों को कोई मायूसी नहीं है. क्योंकि आयकर छूट की लंबे समय से मांग की जा रही थी जिसे पूरा कर केंद्र सरकार ने बड़ा काम किया है और इसका लाभ मध्यम वर्गीय लोगों को मिलेगा. गौरतलब है कि आम बजट को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित की गई. जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित बड़ी संख्या में भाजपा के नेता, व्यवसायी एवं अर्थ जगत से जुड़े लोग शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय बजट के बाद झारखंड की राजनीति में उबाल, झामुमो और कांग्रेस ने झारखंड की उपेक्षा का लगाया आरोप

इसे भी पढ़ें- दिल्ली और बिहार चुनाव के मद्देनजर पेश किया है बजट: राजेश ठाकुर

रांची: केंद्रीय बजट में झारखंड की उपेक्षा करने का लग रहे आरोप के बीच भारतीय जनता पार्टी ने बजट को किसी खास राज्य के लिए नहीं बल्कि पूरे देश का बजट बताया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश बजट का स्वागत करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि यह एतिहासिक बजट है जिसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है.

मध्यमवर्गीय लोगों के लिए बजट में आयकर छूट की सीमा 12 लाख तक कर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि बजट में मेडिकल-इंजीनियरिंग सीटों की संख्या बढ़ाकर छात्रों को सौगात देने का काम किया गया है. भारत को मैनिफेक्चरिंग हब बनाने की कोशिश बजट के जरिए की गई है.

केंद्रीय बजट पर बाबूलाल मरांडी का बयान (ETV Bharat)

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बजट को देखने से साफ लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2047 तक देश को विकसित भारत का सपना बनाने के लक्ष्य की झलक दिखती है. बजट में सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की झलक दिख रही है. आयकर में मिली छूट से नौकरी पेशा खासकर थर्ड और फोर्थ ग्रेड के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. इसके अलावा छोटे-मोटे उद्यमियों को भी राहत देने का काम किया गया है.

झारखंड के लोग नहीं हैं निराश, सभी राज्यों को ध्यान में रखकर लाया गया है बजट

बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा कहते हैं कि बजट में जिस तरह से आयकर में छूट दी गई है. मेडिकल-इंजीनियरिंग सीटों में बढोत्तरी की गई उससे झारखंड के मध्यमवर्गीय लोगों को भी लाभ मिलेगा. इसलिए यह कहना कि झारखंड के लोगों को कुछ नहीं मिला उचित नहीं है. केंद्रीय बजट राज्य आधारित नहीं बल्कि समग्रता से बड़ी सोच के साथ बनाई गई है जिसमें सभी वर्गों और राज्यों का ख्याल रखा गया है.

इसलिए झारखंड के लोगों को कोई मायूसी नहीं है. क्योंकि आयकर छूट की लंबे समय से मांग की जा रही थी जिसे पूरा कर केंद्र सरकार ने बड़ा काम किया है और इसका लाभ मध्यम वर्गीय लोगों को मिलेगा. गौरतलब है कि आम बजट को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित की गई. जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित बड़ी संख्या में भाजपा के नेता, व्यवसायी एवं अर्थ जगत से जुड़े लोग शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय बजट के बाद झारखंड की राजनीति में उबाल, झामुमो और कांग्रेस ने झारखंड की उपेक्षा का लगाया आरोप

इसे भी पढ़ें- दिल्ली और बिहार चुनाव के मद्देनजर पेश किया है बजट: राजेश ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.