कोडरमा: जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक व पर्यटन विशेषज्ञ डॉ वीरेंद्र कुमार द्वारा निर्मित भोजपुरी फिल्म 'प्यार से' बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. रिलीज के साथ ही यह फिल्म बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कई सिनेमा घरों में देखी जा रही है, जहां लोग इस फिल्म की कॉमेडी, एक्शन और इमोशन का लुत्फ उठा रहे हैं. कोडरमा के झुमरी तिलैया के मल्टीप्लेक्स में इस फिल्म को औपचारिक रूप से रिलीज किया गया.
फिल्म के अधिकांश कलाकर कोडरमा के
इस फिल्म की शूटिंग मुख्य रूप से झारखंड के कोडरमा के साथ-साथ हजारीबाग, रांची, पतरातू घाटी और बिहार के जगदीशपुर में की गई है. फिल्म के अधिकांश कलाकार कोडरमा के ही हैं, जबकि इस फिल्म का निर्देशन प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक विपिन जाते ने किया है.
इस फिल्म के एक गाने 'झुमरी तिलैया ए टूरिस्ट सेंटर' को प्रसिद्ध गायक उदित नारायण ने अपनी आवाज दी है. कोडरमा में भी लोगों ने बड़ी संख्या में इस फिल्म को देखा और स्थानीय कलाकारों के अभिनय की सराहना की. यह पहली बार है कि कोडरमा में बनी कोई फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है.
लोगों ने बताया ऐतिहासिक क्षण
फिल्म देखने आए लोगों ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताया और कहा कि कोडरमा जैसे छोटे शहरों में भी फिल्में बन रही हैं. यहां के निर्माता और कलाकार फिल्मों में बेहतर अभिनय कर मुंबई के कलाकारों को चुनौती देते नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में बेरोजगारी, पलायन, ग्रामीण राजनीति को दर्शाया गया है और सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार किया गया है.
यह भी पढ़ें: