कोडरमा: जिले में उस समय कोहराम मच गया जब शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. दरअसल, एक पिता अपनी बेटी की शादी का कार्ड बांटने के लिए अपने 4 साल के बेटे के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था. इसी दौरान रांची-पटना मुख्य मार्ग पर चाराडीह के पास एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में बेटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पिता जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है.
इस घटना के बाद घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं और चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया. घायल की पहचान रोशन सिंह के रूप में हुई है. बिहार के रजौली निवासी रोशन सिंह अपने रिश्तेदार की शादी का कार्ड बांटने तिलैया पहुंचे थे.
रोशन सिंह के भाई ने बताया कि कार्ड बांटने के बाद रोशन सिंह ने अपनी पत्नी को रजौली जाने वाली बस पर बिठाया और अपने चार साल के बेटे के साथ बाइक से रजौली की ओर चल पड़े. इसी दौरान चाराडीह के पास एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार बच्चा सड़क पर गिर गया. वाहन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
इस घटना में मोटरसाइकिल चला रहा पिता गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही बच्चे की मां सदर अस्पताल पहुंची जहां उसका रो-रोकर बुरा हाल था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ें:
कोडरमा एसपी के बॉडीगार्ड के पुत्र और पत्नी की मौत, सड़क हादसे के बाद लोगों ने किया सड़क जाम
हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, 12 की स्थिति गंभीर
रांची में सड़क हादसा: बेलगाम कार ने पेड़ में मारी टक्कर, सभी चार लोगों की स्थिति गंभीर