मुंबई:कोरियोग्राफर जानी मास्टर ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उन्होंने चिरंजीवी, राम चरण और उपासना कोनिडेला के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी शेयर की. एक दिल को छू लेने वाली पोस्ट में, उन्होंने राम और उपासना से मिले खास जन्मदिन के तोहफे का खुलासा किया और कई परिवारों की मदद करने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया.
राम चरण-उपासना ने डांसर्स को स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया
इंस्टाग्राम पर चिरंजीवी और राम के साथ उनके घर की तस्वीरें शेयर करते हुए जानी ने लिखा, 'मेरे जन्मदिन पर मेरे सबसे पसंदीदा लोगों मेगास्टार चिरंजीवी कोनिडेला गारू और राम चरण अन्ना से मेगा आशीर्वाद पाकर बेहद खुशी महसूस हो रही है. हमेशा मुझे दिए प्यार और सपोर्ट के लिए आपका आभारी हूं. उन्होंने राम और उपासना के साथ एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें बताया कि कैसे उन्होंने उनसे मदद मांगी और अपने जन्मदिन पर उन्हें मदद मिली. पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, ' जो समय पर मदद करता है, उसे भगवान माना जाता है'.