दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

राम चरण से अल्लू अर्जुन समेत बॉलीवुड का सूखा खत्म करेंगे साउथ ये स्टार्स, रिलीज हो रहीं ये फिल्में - Bollywood Vs South - BOLLYWOOD VS SOUTH

Bollywood Vs South : शुरू से ही यह बॉलीवुड बनाम साउथ सिनेमा की बहस जारी है. अब साल 2024 में बॉलीवुड या साउथ कौन किस पर पड़ रहा भारी और क्या बॉलीवुड का डंका इस साल नहीं बजने वाला? यहां जानें

Ram Charan
Ram Charan

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 23, 2024, 3:20 PM IST

Updated : Apr 23, 2024, 3:38 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड ने बीते साल (2023) बॉक्स ऑफिस पर अपनी सफलता के झंडे गाड़े थे. साल 2023 में शाहरुख खान ने फिल्म 'पठान' से बॉलीवुड का बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई से खाता खोला था. इसके बाद सनी देओल की 'गदर 2' (11 अगस्त 2023), फिर 'किंग खान' की 'जवानट और आखिर में रणबीर की एनिमल और शाहरुख की डंकी ने साल 2023 का शानदार समापन किया था. साल 2024 के चार महीने बीत गए, लेकिन ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फाइटर को छोड़कर कोई भी फिल्म खास नहीं चली है.

साल 2024 में डिजास्टर, एवरेज और हिट बॉलीवुड फिल्में

फाइटर

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया

मेरी क्रिसमस

अटल हू मैं

क्रैक

बस्तर- द नक्सल स्टोरी

क्रू

योद्धा

मडगांव एक्सप्रेस

स्वातंत्र्य वीर सावरकर

लापता लेडीज

आर्टिकल 370

शैतान

बड़े मियां छोटे मियां

ये भी पढ़ें :4 डिजास्टर और 4 फ्लॉप, सिर्फ ये 3 फिल्में हुईं हिट, जानिए कैसा रहा बॉक्स ऑफिस पर 2024 का फर्स्ट क्वार्टर - Box Office 2024

साल 2024 में आईं साउथ फिल्में

गुंटूर कारम (Released)

हनुमान (Released)

लाल सलाम (Released)

कैप्टन मिलर (Released)

अपकमिंग फिल्में

थांगलान

पुष्पा 2 द रूल

गेम चेंजर

कल्कि 2898 एडी

कांतारा

देवरा पार्ट 1

इंडियन 2

कंगुवा

गोट

ये भी पढ़ें : साउथ सिनेमा के नाम होगा साल 2024, 'पुष्पा 2' समेत धमाका करेंगी ये 10 बड़ी फिल्में

साल 2023 में साउथ की हिट फिल्में

रजनीकांत की जेलर

पोन्नियन सेलवन 2

दसरा

लियो

वारिसु

थुनिवू

2023 : बॉलीवुड-साउथ सिनेमा की बिगेस्ट ओपनिंग फिल्में, जानें इस लिस्ट में किसने मारी बाजी?

साल 2023 में बॉलीवुड फिल्में

पठान,

गदर 2,

जवान

एनिमल

डंकी

टाइगर

द केरल स्टोरी

2023 : पॉपुलर और पैसा वसूल हैं ये 5 ब्लॉकबस्टर फिल्में, देशभर में खूब मचा इनका शोर

2023 :जितना बड़ा काटा बवाल, उससे ज्यादा की कमाई, ये हैं साल की सबसे कंट्रोवर्शियल फिल्में

आपको बता दें, साल 2024 में साउथ की 6 बड़ीं फिल्में अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2 द रूल' (15 अगस्त), राम चरण की 'गेम चेंजर' (अवेटेड), जूनियर एनटीआर की देवरा पार्ट 1 (10 अक्टूबर), कमल हासन की इंडियन 2 (जून), प्रभास की कल्कि 2898 एडी (9 मई) और सूर्या की कंगुवा ( अवेटेड) रिलीज होने जा रही हैं.

Last Updated : Apr 23, 2024, 3:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details