मुंबई: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने गोवा के आईटीसी ग्रैंड होटल में शादी की. यहीं, कपल ने संगीत, मेहंदी और हल्दी सेरेमनी भी की, जिनमें उनके परिवार और रिश्तेदारों के अलावा, बी-टाउन के सेलेब्स भी शामिल हुए. इस बीच जैकी भगनानी और रकुल ने अपनी संगीत रात की तस्वीरें साझा की हैं.
रविवार को रकुल प्रीत सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर संगीत सेरेमनी की तस्वीरें पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा है, 'ए ड्रीमी नाइट. एक मैजिलक नाइट के लिए सबसे मैजिकल आउटफिट बनाने के लिए फाल्गुनी पीकॉक को थैंक्यू. ऐसा महसूस हुआ जैसे कोई सितारा चमक रहा हो'. रकुल ने अपने संगीत सेरेमनी में फाल्गुनी और शेन पीकॉक की डिजाइन की गई आइवरी और सिल्वर कलर खूबसूरत आउटफिट को पहना था. मेसी हेयरस्टाइल, ग्लोइंग मेकअप और न्यूड लिप कलर में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
वहीं, जैकी भगनानी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर संगीत सेरेमनी की तस्वीरें शेयर करते हुए अपने डिजाइनर को धन्यवाद किया है. उन्होंने लिखा है, 'सबसे जटिल, त्रुटिरहित सिल्हूट बनाने के लिए शांतनु और निखिल को धन्यवाद. हमें स्पेशल नाइट में सितारों जैसा महसूस हुआ. अब दोनो भगना-नी'. जैकी ने शांतनु और निखिल की डिजाइन की गई ब्लू वेलवेट और व्हाइट कलर का आउटफिट पहना था. इस ड्रेस में दूल्हे राजा काफी हैंडसम लग रहे थें.