मुंबई: रकुल प्रीत सिंह 21 फरवरी को गोवा में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड, एक्टर-फिल्म मेकर जैकी भगनानी से शादी करने वाली हैं. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कपल गोवा में शादी के बाद मुंबई में एक रिसेप्शन रखेगा जिसमें बॉलीवुड के दिग्गजों के आने की उम्मीद है. रकुल प्रीत सिंह अपने बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी से शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. जो कि 19 फरवरी और 21 फरवरी, 2024 को गोवा में होगी.
रकुल-जैकी की शादी में करीबी दोस्त और फैमिली मेंबर्स शामिल होंगे. प्राइवेट सेरेमनी के बाद रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने मुंबई में एक भव्य रिसेप्शन आयोजित करने का प्लान बनाया है. यह रिसेप्शन 22 जनवरी के बाद होने वाला है, जिसमें कई बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के सितारों के शामिल होने की उम्मीद है. रकुल और जैकी पहले देश से बाहर शादी करने वाले थे, लेकिन मालदीव मामले के बाद मोदी सरकार के आव्हान पर वे अब अपने ही देश में शादी का कार्यक्रम रखेंगे.