हैदराबाद :'मोस्ट कंट्रोर्वशियल क्वीन' राखी सावंत के एक्स हसबैंड और बिजनेसमैन आदिल खान ने एक बार फिर शादी रचा ली है. आदिल ने जिस लड़की से शादी रचाई है, उसका सीधा कनेक्शन सलमान खान से है. आदिल ने जयपुर में गुपचुप रूप से शादी रचाई है. आदिल ने साल 2022 में राखी सावंत से निकाह किया और फिर लंबे चले ड्रामे के बाद दोनों अलग हो गए. अब कहा जा रहा है कि आदिल खान ने इस पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट से शादी रचाई है.
कौन आदिल खान की पत्नी ?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आदिल खान ने बिग बॉस 12 में आईं सोमी खान से शादी रचाई है. सोमी ने बतौर कॉमनर कंटेंस्टेंट बिग बॉस 12 में एंट्री ली थी. बिग बॉस 12 पूरा कॉमनर से भरा हुआ था और इस शो में सोमी के साथ उनकी बड़ी बहन सबा खान भी कंटेस्टेंट बनकर आई थीं. सोमी और सबा जयपुर की रहने वाली हैं और अपने-अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं. इधर आदिल और सोमी ने अपनी शादी की खबरों पर चुप्पी नहीं तोड़ी है.