हैदराबाद: साल 2024 की साउथ सिनेमा से मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2- द रूल' का इंतजार साउथ सुपरस्टार के फैंस को बेसब्री से है. अब अल्लू अर्जुन ने अपने फैंस को थोड़ी राहत दी है. दरअसल, आज 11 नवंबर को फिल्म पुष्पा 2 के ट्रेलर की रिलीज डेट पर बड़ा अपडेट आया है. फैंस को पुष्पा 2 के ट्रेलर का खूब इंतजार था. वहीं, पुष्पा 2 के मेकर्स ने आज 11 नवंबर को ट्रेलर की रिलीज डेट का एलान करने जा रहे हैं. हालांकि, मेकर्स ने ऐसा एलान नहीं किया है, लेकिन अल्लू अर्जुन के करीबी ने एक एक्स पोस्ट में कंफर्म किया है आज पुष्पा 2 के ट्रेलर की रिलीज डेट से पर्दा हटने जा रहा है.
वहीं, मेकर्स ने आज 11 नवंबर को बड़ी अनाउंसमेंट की है, कहा जा रहा है कि आज 4.05 बजे पुष्पा 2 के ट्रेलर की रिलीज डेट का एलान होने जा रहा है. इसके बाद अब अल्लू अर्जुन के फैंस के बीच खुशी की लहर है. मेकर्स ने अपने पोस्ट में लिखा है, भारत की सबसे बड़ी फिल्म की सबसे बड़ी अनाउंसमेंट आज 4.05 बजे, पुष्पा 2 द रुल ग्रैंड रिलीज 5 दिसंबर 2024'. अब इस पोस्ट के बाद से अल्लू अर्जुन के फैंस के बीच खलबली मच गई है.
बता दें, अल्लू अर्जुन साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालाकृष्ण के शो में भी पहुंचे थे, जोकि 15 नवंबर को ऑन एयर होने जा रहा ह. वहीं, पुष्पा 2 के प्रमोशन की तैयारी शुरू हो चुकी है और टीम का काफिला पटना से शुरू होकर कोलकाता, चेन्नई, कोचि, बेंगलुरू, मुंबई और फिर हैदराबद लौटेगा. कहा जा रहा है कि फिल्म का ट्रेलर कर रिलीज हो सकता है.