मुंबई: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की 'पुष्पा 2: द रूल' 5 दिसंबर को कई भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म की रिलीज में सिर्फ एक हफ्ता बाकी है इसीलिए कलाकार और क्रू फिल्म के प्रचार के लिए कई शहरों में दौरा कर रहे हैं. पटना में ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च और चेन्नई में स्टार स्टडेड ग्रैंड इवेंट के बाद अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना कलाकारों और क्रू के साथ आज 27 नवंबर को प्री-रिलीज इवेंट में कोच्चि में धमाल मचाने को तैयार हैं.
कोच्चि में 'मल्लू अर्जुन' का स्वागत
सुकुमार द्वारा निर्देशित 'पुष्पा 2: द रूल 2024' की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल लीड रोल में हैं. श्रीलीला ने फिल्म में एक स्पेशल डांस नंबर भी किया है जिसका टाइटल किसिक है. सीक्वल, जो तीन साल से बन रहा था, आखिरकार 26 नवंबर को पूरा हो गया. अब टीम आज 27 नवंबर को कोच्चि पहुंची हैं. जहां एयरपोर्ट पर ही अल्लू अर्जुन का जोरदारा स्वागत हुआ. मैत्री मूवीज ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'अपने सबसे प्यारे मल्लू अर्जुन के स्वागत के लिए कोच्चि हवाई अड्डे पर भारी भीड़ उमड़ी'.
कितना है फिल्म का रनटाइम