दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'पुष्पा 2' ने 32 दिनों में वर्ल्डवाइड कमा लिए 1831 करोड़, रचा इतिहास, बस ये आखिरी रिकॉर्ड टूटना बाकी है - PUSHPA 2 BOX OFFICE

पुष्पा 2 ने 32 दिनों में कमाई का अंबार खड़ा कर दिया है और अब दंगल का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए फिल्म इतनी दूर है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 6, 2025, 5:15 PM IST

हैदराबाद: अल्लू अर्जुन की एक्शन ड्रामा फिल्म पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस पर अभी तक रूल कर रही हैं. पुष्पा 2 द रूल बीती 5 दिसंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने 32 दिन पूरे कर चुकी है. पुष्पा 2 ने इन 32 दिनों में अपनी बॉक्स ऑफिस की कमाई से सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और अब बस एक रिकॉर्ट टूटना बाकी है. पुष्पा 2 ने इन 32 दिनों में दंगल को छोड़कर देश की सभी हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अब पुष्पा 2 देश की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है. फिल्म पुष्पा 2 के सामने दंगल का रिकॉर्ड है. क्या पुष्पा 2 आने वाले दिनों में दंगल का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी?

पुष्पा 2 बनी दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म

बता दें, पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड रिकॉर्डतोड़ 294 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 170 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. पुष्पा 2 की कमाई में 5वें संडे यानि 32वें दिन उछाल देखने को मिला. पुष्पा 2 ने 32वें देश में 7.2 करोड़ रुपये कमाए. इसमें तेलुगू में 1.2 करोड़, हिंदी में 5.6 करोड़, तमिल में 0.18 करोड़, कन्नड़ में 0.2 करोड़ रुपये कमाए हैं. वहीं, भारत में पुष्पा 2 का कुल कलेक्शन 1206.2 करोड़ रुपये का हो गया है. बता दें, भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब पुष्पा 2 के नाम हो गया है. इसी के साथ पुष्पा 2 हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है. पुष्पा 2 ने हिंदी पट्टी में 806 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

गेम चेंजर बिगाड़ेगी पुष्पा 2 का खेल?

पुष्पा 2 के सामने दंगल का 2024 करोड़ रुपये का आखिरी रिकॉर्ड है, जिसे तोड़ने के लिए पुष्पा 2 के पास कम टाइम बचा है, क्योंकि आगामी 10 जनवरी को फिल्म गेम चेंजर रिलीज हो रही है और ऐसे में पुष्पा 2 के पास अब बस 4 दिन ही बचे हैं. वहीं, पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1831 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. वहीं, राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस पर अपना दाव चलेगी. ऐसे में पुष्पा 2 के लिए आगे कमाना और दंगल की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ना इतना आसान नहीं रह जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details