दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

RRR और KGF 2 को पछाड़ 'पुष्पा 2' बनी तीसरी सबसे बड़ी फिल्म, अब 'बाहुबली 2' का टूटेगा रिकॉर्ड - PUSHPA 2 BOX OFFICE DAY 11

पुष्पा 2 ने की कमाई में 70 फीसदी का उछाल आया था और अल्लू अर्जुन की फिल्म तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी.

Pushpa 2 Box Office Day 11 Collection
'पुष्पा 2' (Movie Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 16, 2024, 10:14 AM IST

हैदराबाद: पुष्पा 2 द रूल ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दूसरा शानदार वीकेंड पूरा कर लिया है. अपने दूसरे वीकेंड तक पुष्पा 2 द रूल ने वर्ल्डवाइड 1300 करोड़ रुपये और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. वहीं, फिल्म पुष्पा 2 द रूल अपने दूसरे सोमवार में एंटर कर चुकी है. वहीं, फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड में इंडिया में 150 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. वहीं, फिल्म पुष्पा 2 द रूल की कमाई में 70 फीसदी का उछाल आया है. संध्या थिएटर केस के बाद अल्लू अर्जुन के कोर्ट जाने के बाद फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है.

पुष्पा 2 ने किया 1300 करोड़ का आंकड़ा पार

सैकनिल्क के अनुसार, पुष्पा 2 ने 11वें दिन भारत में 75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. वहीं, फिल्म ने शनिवार और रविवार को कुल 138.3 करोड़ रुपये का घरेलू कारोबार किया है. इसमें हिंदी वर्जन ने 55 करोड़ रुपये कमाए हैं. वहीं, तेलुगू वर्जन में 75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. वहीं, भारत में फिल्म पुष्पा 2 द रूल का नेट कलेक्शन 900.5 करोड रुपये का हो गया है. इसमें हिंदी वर्जन में 553.1 करोड़ रुपये फिल्म जुटा चुकी है. वहीं, फिल्म का 10 दिनों का ऑफिशियल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1292 करोड़ रुपये का हो चुका है.

पुष्पा 2 की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई

पुष्पा 2 द रूल ने पहले हफ्ते भारत में 725.8 करोड़ रुपये (पेड प्रीव्यू शामिल है) का कारोबार किया था. वहीं. फिल्म नौंवे दिन 36.4 करोड़ रु, दसवें दिन 63.3 करोड़ रुपये और 11वें दिन 75 करोड़ रुपये घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाए हैं.

हाइएस्ट ग्रॉसिंग इंडियन फिल्म

बता दें, पुष्पा 2 द रूल हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्टी में चौथे नंबर पर आ गई है. इस लिस्ट में पुष्पा 2 ने साउथ सुपरस्टार यश स्टारर फिल्म केजीएफ 2, शाहरुख खान की जवान और पठान, प्रभास की कल्कि 2898एडी और सलमान खान की बजरंगी भाईजान को कमाई में पीछे छोड़ दिया है.

हाइएस्ट ग्रॉसिंग इंडियन फिल्म लिस्ट

  1. दंगल - 2024 करोड़ रुपये
  2. बाहुबली 2- 1810 करोड़ रुपये
  3. आरआरआर- 1387 करोड़ रुपये
  4. पुष्पा 2- 1292 करोड़ रुपये (कमाई जारी...)
  5. केजीएफ 2- 1230 करोड़ रुपये
  6. जवान- 1151.3 करोड़ रुपये
  7. कल्कि 2898 एडी- 1140 करोड़ रुपये
  8. पठान- 1050.30 करोड़ रुपये.

पुष्पा 2 के पास एक और फ्री हफ्ता

बता दें, आगामी 25 दिसंबर को वरुण धवन और कीर्ति सुरेश स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म बेबी जॉन रिलीज होने जा रही है. ऐसे में पुष्पा 2 के पास बॉक्स ऑफिस पर एक और शानदार फ्री हफ्ता है. वहीं, इस हफ्ते में के अंत पुष्पा का कलेक्शन आसानी से 1500 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर जाएगा. कहना गलत नहीं होगा कि दंगल को छोड़कर पुष्पा 2 राम चरण-जूनियर एनटीआर की आरआरआर और प्रभास की बाहुबली 2 के लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है.

ये भी पढे़ं :

'Pushpa 2' दूसरा शनिवार दो रिकॉर्ड, सिर्फ एक दिन में 'पुष्पाराज' ने दुनियाभर में 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार - PUSHPA 2 10 DAY WITH 100 CRORES

'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 10: 1200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार, भारत में 'पुष्पाराज' ने तोड़ा 'RRR' का रिकॉर्ड - PUSHPA 2 COLLECTION DAY 10

रिहाई के बाद रात तक अल्लू अर्जुन के घर पर लगा सितारों का जमावड़ा, 'पुष्पा 2' डायरेक्टर, वेंकटेश दग्गुबाती समेत पहुंचे ये सेलेब्स - ALLU ARJUN RELEASED

ABOUT THE AUTHOR

...view details