हैदराबाद: पुष्पा 2 द रूल ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दूसरा शानदार वीकेंड पूरा कर लिया है. अपने दूसरे वीकेंड तक पुष्पा 2 द रूल ने वर्ल्डवाइड 1300 करोड़ रुपये और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. वहीं, फिल्म पुष्पा 2 द रूल अपने दूसरे सोमवार में एंटर कर चुकी है. वहीं, फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड में इंडिया में 150 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. वहीं, फिल्म पुष्पा 2 द रूल की कमाई में 70 फीसदी का उछाल आया है. संध्या थिएटर केस के बाद अल्लू अर्जुन के कोर्ट जाने के बाद फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है.
पुष्पा 2 ने किया 1300 करोड़ का आंकड़ा पार
सैकनिल्क के अनुसार, पुष्पा 2 ने 11वें दिन भारत में 75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. वहीं, फिल्म ने शनिवार और रविवार को कुल 138.3 करोड़ रुपये का घरेलू कारोबार किया है. इसमें हिंदी वर्जन ने 55 करोड़ रुपये कमाए हैं. वहीं, तेलुगू वर्जन में 75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. वहीं, भारत में फिल्म पुष्पा 2 द रूल का नेट कलेक्शन 900.5 करोड रुपये का हो गया है. इसमें हिंदी वर्जन में 553.1 करोड़ रुपये फिल्म जुटा चुकी है. वहीं, फिल्म का 10 दिनों का ऑफिशियल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1292 करोड़ रुपये का हो चुका है.
पुष्पा 2 की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई
पुष्पा 2 द रूल ने पहले हफ्ते भारत में 725.8 करोड़ रुपये (पेड प्रीव्यू शामिल है) का कारोबार किया था. वहीं. फिल्म नौंवे दिन 36.4 करोड़ रु, दसवें दिन 63.3 करोड़ रुपये और 11वें दिन 75 करोड़ रुपये घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाए हैं.
हाइएस्ट ग्रॉसिंग इंडियन फिल्म
बता दें, पुष्पा 2 द रूल हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्टी में चौथे नंबर पर आ गई है. इस लिस्ट में पुष्पा 2 ने साउथ सुपरस्टार यश स्टारर फिल्म केजीएफ 2, शाहरुख खान की जवान और पठान, प्रभास की कल्कि 2898एडी और सलमान खान की बजरंगी भाईजान को कमाई में पीछे छोड़ दिया है.