मुंबई: पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा लॉन्ग रिलेशनशिप के बाद शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. 'वीरे की वेडिंग' कपल इस हफ्ते सात फेरे लेने वाले है. खबर है कि कपल दिल्ली, एनसीआर में आईटीसी ग्रैंड भारत में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी करेंगे. इस बीच शादी से जुड़ी कुछ जानकारियां सामने आई है, जिसमें कपल की वेडिंग डेट कंफर्म की गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलकित और कृति 15 मार्च को दिल्ली के लीड प्लैटिनम ऑल सुइट लक्जरी रिट्रीट आईटीसी ग्रैंड भारत में शादी करेंगे. 13 मार्च यानी आज से शादी की रस्में भी शुरू होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो आज, बुधवार को मेहंदी सेरेमनी से शादी का जश्न शूरू होगा, जो 15 मार्च तक चलेगा.
रिपोर्ट के अनुसार, 13 मार्च को पुलकित और कृति की मेहंदी की रस्म होगी. वहीं, 14 मार्च को कपल को हल्दी लगाई जाएगी. हल्दी के बाद कपल परिवार और दोस्तों के साथ कॉकटेल पार्टी करेंगे और अपने बड़े दिन का जश्न मनाएंगे. 2 दिनों की शानदार सेरेमनी के बाद 15 मार्च को फाइनली कृति खरबंदा पुलकित सम्राट की हो जाएंगी.