मुंबई: प्रियंका चोपड़ा जोनस इन दिनों 'द ब्लफ' की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म की शूटिंग ऑस्ट्रेलिया में हो रही है. वह सेट से रेगुलर तस्वीरें साझा कर रही हैं. आज, 28 जून को फिल्म के सेट से नई तस्वीर पोस्ट की है, जिसे देखकर लोगों का मुंह खुला का खुला रह गया है.
प्रियंका चोपड़ा ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'द ब्लफ' के सेट से एक बेशकीमती चीज की झलक शेयर की है. ये बेशकीमती चीज है- सोने की बिस्किट. प्रियंका ने बिस्किट को हाथ में लेकर उसकी चमक की झलक दिखाई है. बैकग्राउंड में सोने की बिस्किट से भरे एक बॉक्स को भी देखा जा सकता है. यह वीडियो साझा करते हुए उन्होंने हैशटैग 'द ब्लफ' लिखा है.
इससे पहले देसी गर्स ने अपनी कार से एक क्लिप साझा किया था. क्लिप में उनके हाथ में मैगी का टिफिन देखा सकता है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'मेरे वफादार भाईचारे साथी.'