मुंबई: बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा अपनी छोटी फैमिली की झलक अक्सर साझा करती रहती हैं. फैमिली फेस्टिलव हो या फिर वेकेशन या इवेंट, वह हर खास पल की तस्वीरों को अपने फैंस संग शेयर करती हैं. आज, 2 फरवरी को 'सिटाडेल' एक्ट्रेस ने तस्वीरों की एक सीरीज साझा की है, जिसमें उनकी प्रिंसेस काफी सारे एक्टिविटीज करती दिख रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर बेटी के प्ले जोन की तस्वीरें और वीडियो शेयर की है और इसे फेस होल्डिंग बैक टीअर्स, स्माइली फेस विद रेड हार्ट आईज और फोल्डिंग हैंड इमोजीज से जोड़ा है. उन्होंने पोस्ट में पहले एक वीडियो को जगह दी है, जिसमें माली बॉल्स के साथ खेलती दिख रही हैं. दूसरी तस्वीर में मालती को प्ले जोन में देखा जा सकता है. तीसरी तस्वीर में प्रियंका अपनी दोस्त के साथ नजर आ रही हैं.