दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बेटी मालती संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते स्पॉट हुए प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास, तस्वीरें हुईं वायरल - Priyanka Chopra Nick Jonas - PRIYANKA CHOPRA NICK JONAS

Priyanka Chopra: प्रियका चोपड़ा और निक जोनास की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिनमें वे अपनी बेटी मालती के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ रहे हैं.

Priyanka Chopra
प्रियंका चोपड़ा (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 30, 2024, 6:32 PM IST

मुंबई: ग्लोबन आइकन प्रियंका चोपड़ा काम और पर्सनल लाइफ का बैलेंस करना अच्छे से जानती हैं. सोशल मीडिया पर वे अक्सर अपने सेट से अपडेट शेयर करती रहती हैं. वहीं दूसरी तरफ वे अपनी फैमिली को टाइम देना भी नहीं भूलतीं. अब हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिनमें वे हसबैंड निक जोनास और बेटी मालती के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं.

मां से सीखा वर्कलाइफ बैलेंस

प्रियंका चोपड़ा फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में द ब्लफ की शूटिंग में व्यस्त हैं. सेट पर नहीं होने पर वह अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं. अपने बिजी शे़ड्यूल के बावजूद, एक्ट्रेस अपने फैंस को डे टू डे लाइफ की अपडेट शेयर कर रही हैं. एक इंटरव्यू में प्रियंका से पूछा गया था कि वह अपने काम और मदरहुड के बीच कैसे बैलेंस करती हैं. इसके जवाब में एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी मां ने भी काम के साथ परिवार की देखभाल की है और इसीलिए वही मेरी इंस्पिरेशन भी हैं.

प्रियंका का वर्कफ्रंट

प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे फिलहाल 'द ब्लफ' पर काम कर रही हैं. फिल्म में कार्ल अर्बन, इस्माइल क्रूज कॉर्डोवा, सफिया ओकले-ग्रीन और वेदांतेन नायडू भी हैं. यह फिल्म अमेजन एमजीएम स्टूडियोज और एंथनी और जो रूसो के एजीबीओ के द्वारा बनाई जा रही है. द ब्लफ से पहले, क्वांटिको स्टार ने इस साल अप्रैल में हेड्स ऑफ स्टेट्स की शूटिंग पूरी की. जिसमें उन्हें इदरीस एल्बा, जॉन सीना और जैक क्वैड के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए देखा जाएगा. इसके अलावा प्रियंका ने बैरी एवरिच की नई फीचर डॉक्यूमेंट्री, बॉर्न हंग्री की प्रोडक्शन टीम के साथ कोलेब करने का अनाउंसमेंट किया है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details