मुंबई: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अपनी बेटी मालती मैरी के साथ भारत में शानदार समय गुजारा. इस बीच वे अपने रिश्तेदारों के साथ भी क्वालिटी टाइम स्पेंड करती दिखीं. उनका ये वेकेशन खत्म हो गया है और ये खूबसूरत जोड़ी मुंबई से रवाना हो गई है.
प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस और बेटी मालती को सुबह-सुबह एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. प्रियंका ने अपनी प्यारी बेटी को गोद में उठाया हुआ था, जबकि निक को मालती के सॉफ्ट टॉयज ले जाते हुए देखा गया है. वायरल वीडियो में उन्हें पैपराजी से चुप रहने के लिए कहते देखा जा सकता है, ऐसा प्रतीत होता है कि वह मालती के लिए हैं क्योंकि वह अपनी मां की गोद में सो रही है.
प्रियंका और निक को मालती मैरी के साथ मुंबई एयरपोर्ट से निकलते हुए देखा गया. 'फैशन' स्टार ट्रेंडी सनग्लासेस के साथ व्हाइट को-ऑर्ड ड्रेस में स्टाइलिश लग रही थीं. वहीं, निक ने ब्लैक कलर की टी-शर्ट, ग्रीन जॉगर्स और व्हाइट शूज कैरी किया था. ऑरेंज शेड्स पहने निक ने मालती को अपनी बाहों में पकड़कर कार से बाहर निकलते ही प्रियंका को धीरे से सहारा दिया.