दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: मुंबई से रवाना होने से पहले निक जोनस ने पैप्स को कराया चुप, जानें क्यों? - Priyanka Chopra Nick Jonas Malti - PRIYANKA CHOPRA NICK JONAS MALTI

Priyanka-Nick And Malti: प्रियंका चोपड़ा बेटी मालती और पति निक जोनस संग मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं. कपल को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान निक पैप्स को चुप कराते दिखें. देखें वीडियो...

Priyanka-Nick And Malti
(फाइल फोटो- प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस मालती)

By ANI

Published : Mar 31, 2024, 3:48 PM IST

मुंबई: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अपनी बेटी मालती मैरी के साथ भारत में शानदार समय गुजारा. इस बीच वे अपने रिश्तेदारों के साथ भी क्वालिटी टाइम स्पेंड करती दिखीं. उनका ये वेकेशन खत्म हो गया है और ये खूबसूरत जोड़ी मुंबई से रवाना हो गई है.

प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस और बेटी मालती को सुबह-सुबह एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. प्रियंका ने अपनी प्यारी बेटी को गोद में उठाया हुआ था, जबकि निक को मालती के सॉफ्ट टॉयज ले जाते हुए देखा गया है. वायरल वीडियो में उन्हें पैपराजी से चुप रहने के लिए कहते देखा जा सकता है, ऐसा प्रतीत होता है कि वह मालती के लिए हैं क्योंकि वह अपनी मां की गोद में सो रही है.

प्रियंका और निक को मालती मैरी के साथ मुंबई एयरपोर्ट से निकलते हुए देखा गया. 'फैशन' स्टार ट्रेंडी सनग्लासेस के साथ व्हाइट को-ऑर्ड ड्रेस में स्टाइलिश लग रही थीं. वहीं, निक ने ब्लैक कलर की टी-शर्ट, ग्रीन जॉगर्स और व्हाइट शूज कैरी किया था. ऑरेंज शेड्स पहने निक ने मालती को अपनी बाहों में पकड़कर कार से बाहर निकलते ही प्रियंका को धीरे से सहारा दिया.

हाल ही में, प्रियंका अपनी फैमिली के साथ कजिन सिस्टर मन्नारा चोपड़ा के बर्थडे पार्टी में शिरकत की. पार्टी में देसी गर्ल अपने पति और सिंगर निक जोनस के साथ पहुंचीं. दोनों सुपर स्टाइलिश लग रहे थे. प्रियंका को रात में मैचिंग स्कर्ट के साथ व्हाइट ब्रालेट पहने देखा गया. दूसरी ओर, निक ने येलो कलर की पैंट और व्हाइट शर्ट की एक शानदार पेयर कैरी किया था.

प्रियंका चोपड़ा के वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका 'हेड्स ऑफ स्टेट' में जॉन सीना और इदरीस एल्बा के साथ नजर आएंगी. वह डिज्नीनेचर की आगामी फिल्म टाइगर में अपनी आवाज देने के लिए भी तैयार हैं. फिल्म डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details