इस पॉलिटिशयन ने '12वीं फेल' एक्टर विक्रांत मैसी के लिए दिया ऐसा बयान, जानकर होश उड़ जाएंगे - प्रियंका चतुर्वेदी इंस्पिरेशन
Priyanka Chaturvedi Vikrant Massey: '12वीं फेल' में शानदार एक्टिंग को लेकर एक्टर विक्रांत मैसी की हर कोई तारीफ कर रहा है. इस बीच राज्यसभा सांसद और शिवसेना की डिप्टी लीडर-स्पोकपर्सन प्रियंका चतुर्वेदी ने एक्टर को लेकर एक बयान दिया है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.
मुंबई: '12वीं फेल' की रिलीज के बाद से एक्टर विक्रांत मैसी अपने शानदार परफॉर्मेंस के लिए सुर्खियों में हैं. उनके एक्टिंग की तारीफ आम जनता और सेलेब्स से लेकर राजनेता तक कर चुके हैं. अब शिवसेना की डिप्टी लीडर-स्पोकपर्सन प्रियंका चतुर्वेदी ने भी विक्रांत मेसी की सादगी की सराहना की है.
राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सोमवार, 19 फरवरी को अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर विक्रांत मैसी का एक वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'जितना अधिक मैं विक्रांत मैसी को सुनती हूं, उतना ही अधिक मैं उनकी यात्रा और उनकी सफलता का सम्मान करती हूं. आप सचमुच एक इंस्पिरेशन हैं.'
क्या है वीडियो में? वीडियो की बात करें तो विक्रांत अतीत के बारे में जिक्र करते नजर आ रहे हैं. विक्रांत ने उन दिनों को याद किया जब उनके दोस्तों ने उनके घर की स्थिति की आलोचना की थी. विक्रांत कहते हैं, 'एक इनसीडेंट था जहां पर मैंने लोगों को घर बुलाया, अपने दोस्तों को. बहुत गहरे दोस्त थे और मैं इस पर प्राउड भी करता हूं. मैं इस पर शर्मींदा नहीं हूं. मैं आपको मानसिकता बता रहा हूं लोगों की.'
एक्टर ने बताया, 'क्योंकि मेरी मां बहुत अच्छा खाना बनाती है. मैं कहा कि घर आओ यार. मैंने सबको दावत पर बुलाया. जब उन्होंने घर की दशा देखी, उन्होंने देखा कि प्लास्टिक की कुर्सियां है. पेंट चिप हो रहा है. सिलिंग पर सिलन लगी हुई है. किचन उनके हिसाब से क्लीन एस्थेटिकली क्लिन नहीं था. तो अगले दिन से फिर उनका बर्ताव मेरी तरफ से बदल गया. वाया, वाया चैट दिखाई गई हैं कि विक्रांत का घर कैसा है. ओह माय गॉड, वह उस घर में कैसे रहता है. उसको देखकर लगता नहीं है.'
इंटरव्यू में विक्रांत से घर आए उनके दोस्तों के रिएक्शन के बारे में पूछा गया. विक्रांत ने बताया, वो खाए-पीए और और एक घंटे के अंदर ही अंदर हमें जाना है...'. उन्होंने बताया कि उन्होंने टीवी में बहुत पैसा कमा लिया. मतलब 24 की उम्र में पहला घर खरीद लिया. मैं बहुत पैसा बनाया. अब सबकुछ बता ही रहे हैं तो मतलब एक 24 साल के लड़के लिए 35 लाख रुपये महीना बहुत होता है और एक ऐसे लड़के लिए जिसके घर में मतलब फादर की 15 दिन में सैलेरी चलती थी, 16वें दिन से क्राइसेस मैनेजमेंट शुरू हो जाता था. 35 लाख महीने का कॉन्ट्रैक था हर महीने. मैंने छोड़ दिया. मैं कहा, 'नहीं यार पैसे से नींद तो नहीं आ रही है भाई. अब अच्छा काम करके थोड़ा सुकून ढूंढने की कोशिश करेंगे.' मैं फिर शुरू किया.'
विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' को डायरेक्ट विधु विनोद चोपड़ा ने किया है. यह फिल्म मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने गरीबी को मात देकर आईपीएस अधिकारी का पद हासिल किया था. फिल्म में विक्रांत मैसी और मेधा शंकर मुख्य भूमिका में हैं. '12वीं फेल' अब डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है.