मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने आखिरकार उन अफवाहों का जवाब दे दिया है जिनमें कहा जा रहा था कि वे प्रेग्नेंट नहीं हैं. उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक शानदार मैटरनिटी शूट शेयर करके अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में लगातार चल रही अटकलों और आलोचनाओं को शांत किया. लेटेस्ट फोटोशूट में वे अपने पति रणवीर सिंह के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं. जो प्यार से उनके बेबी बंप को सहलाते नजर आ रहे हैं. दोनों के चेहरे की मुस्कुराहट में उनकी खुशी साफ झलक रही है.
रणवीर सिंग संग दीपिका ने करवाया मैटरनिटी फोटोशूट
दीपिका पादुकोण का मैटरनिटी शूट ब्लैक एंड व्हाईट है जिसमें वे बेहद खूबसूरत और स्टनिंग लग रही हैं. इसके लिए उन्होंने ब्लैक सूट के साथ ब्लैक लेस ब्रालेट पहना है, जिसमें उनका बेबी बंप दिख रहा है, इसी के साथ वे अपनी सिग्नेचर मिलियन-डॉलर, डिंपल वाली मुस्कान बिखेर रही हैं. एक फोटो में उन्हें एक खूबसूरत ब्लैक ट्रांसपेरेंट ड्रेस में कैप्चर किया गया है जिसमें उनका बेबी बंप काफी खूबसूरत दिख रहा है. फोटोशूट की सबसे खूबसूरत तस्वीरों में से एक में वे रणवीर सिंह के साथ है जिसमें वह धीरे से उनके बेबी बंप को सहला रहे हैं. दोनों जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं जिसकी खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही है.