हैदराबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेस-सिंगर परिणीति चोपड़ा आज (22 अक्टूबर) को अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. परिणीति को हर तरफ से शुभकामनाएं और बधाईयां मिल रही हैं. परिणीति की प्यारी मिमी दीदी-एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने कजिन सिस्टर को विश किया है. वहीं परिणीति के पति राघव चड्ढा ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.
प्रियंका चोपड़ा
मंगलवार को प्रियंका चोपड़ा ने अपनी कजिन परिणीति चोपड़ा के जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर परिणीति की तस्वीरें साझा की है और कैप्शन में लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे तिषा. तुम्हारे खास दिन पर खूब सारा प्यार भेज रही हूं.' परिणीति ने देसी गर्ल के इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम पर रिपोस्ट किया है और लिखा है, 'थैंक्यू मिमी दीदी'.
राघव चड्ढा
राघव चड्ढा ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेडी लव की खूबसूरत तस्वीरों की सीरीज पोस्ट की है और इसे एक लंबे नोट के साथ जोड़ा है. उन्होंने अपने नोट में लिखा है, 'तुम्हारी हंसी, तुम्हारी आवाज, तुम्हारी खूबसूरती, तुम्हारी शालीनता कभी-कभी मुझे हैरान कर देती हैं कि भगवान ने एक परसन में इतना सारा जादू कैसे दे दिया. आज अपने जन्मदिन पर जैसे-जैसे तुम और भी खूबसूरत और समझदार होती जाओगी, मुझे उम्मीद है कि तुम्हारे सारे सपने पूरे होंगे. तुम, पारू, मेरा सबसे बेशकीमती तोहफा हो. मैं तुम्हारे चेहरे पर ज्यादा से ज्यादा मुस्कुराहट लाने के लिए हर संभव कोशिश करता रहूंगा. हैप्पी बर्थडे मेरी प्रिंसेस'.