दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

परिणीति-राघव ने बीच पर इन्जॉय की शादी की पहली सालगिरह, रोमांटिक तस्वीरों पर बोले फैंस- बेहद खूबसूरत - Parineeti Chopra and Raghav chadha - PARINEETI CHOPRA AND RAGHAV CHADHA

Parineeti Chopra and Raghav chadha enjoy first wedding anniversary : परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने शादी की पहली सालगिरह पर बीच पर रोमांटिक हुए हैं. देखें तस्वीरें

Parineeti Chopra and Raghav chadha
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 25, 2024, 12:56 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी को बीती 24 सितंबर को एक साल हो गया है. परिणीति और राघव शादी की पहली सालगिरह मनाने के लिए बीच पर पहुंचे. यहां कपल ने शादी की पहली सालगिरह रोमांटिक अंदाज में मनाई है. परिणीती और राघव की शादी की पहली सालगिरह की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ गई हैं. इन तस्वीरों में कपल हाथों में हाथ डाले बीच पर खूब इन्जॉय कर रहा है. वहीं, फैंस कपल की इन रोमांटिक तस्वीरों पर अपना प्यार बरसा रहा है.

परिणीति-राघव हुए रोमांटिक

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की पहली सालगिरह के सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छोड़ी हैं. इन तस्वीरों के बीच एक वीडियो भी है. इस वीडियो में परिणीति और राघव बीच पर हाथ में हाथ डाले चलते दिख रहे हैं. एक तस्वीर में परिणीति और राघव बीच पर कुर्सी लगाकर बैठे हैं और दूसरी तस्वीर में कपल ने एक-दूजे को बाहों में लिया हुआ है.परिणीति ने इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर लिखा है, 'मैंने और राघव ने साथ में इन्जॉय किया, हम दोनों ही थे,मैंने और राघव ने आपके विशेज भी पढ़े, थैंक्यू'.

परिणीति हुईं इमोशनल

परिणीति ने आगे लिखा है, Ragaii.. मुझे नहीं पता मेरा पास्ट क्या है, मुझे जो मिला परफेक्ट मिला, मेरा पति परफेक्ट जैंटलमैन हैं, वो मेरी दोस्त, पार्टनर, अच्छा हसबैंड और ईमानदार है, साथ ही एक अच्छा भाई, बेटा और दामाद भी, देश के प्रति उसका प्यार और कमिटमेंट इंस्पायर करता है, मुझे आपसे बहुत प्यार है, हमें जल्दी-जल्दी मिलना चाहिए, शादी की सालगिरह मुबारक राघव, हम जुदा नहीं हैं'. राघव ने स्टार वाइफ के पोस्ट पर हार्ट इमोजी शेयर किया है.

फैंस बरसा रहे प्यार

ABOUT THE AUTHOR

...view details