हैदराबाद:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोस्ट अवेटेड परीक्षा पे चर्चा के आठवें कार्यक्रम के दौरान देशभर के छात्रों से बातचीत की. सोमवार को प्रसारित इस एपिसोड में प्रधानमंत्री ने कई विषयों पर जानकारी दी. जिसमें स्मार्ट न्यूट्रिशन संबंधी सुझाव, परीक्षा के दबाव को पेशेवर तरीके से संभालना और अच्छी लीडरशिप क्वालिटी जैसे टॉपिक शामिल हैं. वहीं अब इसके दूसरे एपिसोड में स्टूडेंट्स के लिए कुछ खास होने वाला है क्योंकि बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण स्टूडेंट्स से मिलने वाली है.
दीपिका ने दिए स्टूडेंट्स को मेंटल हेल्थ के टिप्स
दीपिका पादुकोण परीक्षा पे चर्चा के दूसरे एपिसोड में नजर आएंगी. जिसका हाल ही में रिलीज किया गया, टीजर में एक्ट्रेस अपने स्कूल के दिनों के बारे में खुल कर बात करती नजर आ रही हैं. जहां उन्होंने कई स्टूडेंट्स से बातचीत की और अपने डिप्रेशन के बारे में भी बताया. दीपिका ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा कि मेंटल हेल्थ आपके जीवन में बाकी के पहलूओं पर कैसे असर डालती है.