दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'पुष्पा 2' से 'द स्नो गर्ल 2' तक, इस हफ्ते OTT पर एंटरटेनिंग माहौल बनाएंगी ये फिल्में-सीरीज, नोट कर लें डेट - OTT RELEASE THIS WEEK

ओटीटी पर इस वीक कई नई फिल्में और सीरीज रिलीज होने जा रही हैं. आइए एक नजर डालते है इस हफ्ते के ओटीटी रिलीज पर...

pushpa 2, the snow girl 2
पुष्पा 2, 'द स्नो गर्ल 2' (पोस्टर)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 27, 2025, 2:02 PM IST

Updated : Jan 27, 2025, 4:19 PM IST

हैदराबाद: मूवी लवर्स और ओटीटी के दीवानों के लिए जनवरी का आखिरी हफ्ता काफी मजेदार होने वाला है. क्योंकि इस हफ्ते कई धमाकेदार फिल्में और सीरीज ओटीटी पर रिलीज होने जा रही हैं. एक्शन से भरपूर फिल्मों से लेकर इमोशनल ड्रामा तक, इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्में आपको अपनी स्क्रीन से चिपकाए रखेंगी. जी हां यहां 27 जनवरी से 2 फरवरी के बीच डिज्नी+ हॉटस्टार, जी5, नेटफ्लिक्स और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली फिल्मों और सीरीज की लिस्ट यहां दी गई है.

'पुष्पा 2'
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद ओटीटी पर चमकने के लिए तैयार है. जी हां, अल्लू अर्जुन के फैंस नेटफ्लिक्स पर पुष्पा 2 देख सकते हैं. एक्शन से भरपूर तेलुगु थ्रिलर अपनी थिएटिकल रिलीज के 56 दिन बाद डिजिटल स्ट्रीम होने जा रही है. फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना, फहद फाजिल अहम भूमिका में हैं. तो ओटीटी लवर्स नेटफ्लिक्स पर 29 जनवरी के लिए अपने कैलेंडर पर निशान लगा लें.

'द सीक्रेट ऑफ द शिल्डर्स'
'द सीक्रेट ऑफ द शिल्डर्स' ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. यह 31 जनवरी को डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने जा रही है. यह एक ऐतिहासिक ड्रामा है, जो एक गुप्त समाज पर आधारित है और छत्रपति शिवाजी महाराज से जुड़े एक छिपे हुए खजाने को उजागर करता है. इस सीरीज में साईं ताम्हणकर, राजीव खंडेलवाल और आशीष विद्यार्थी अहम भूमिका में नजर आएंगे.

'द स्टोरीटेलर'
दिग्गज फिल्म मेकर्स सत्यजीत रे की बंगाली शार्ट स्टोरी द स्टोरीटेलर ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. यह फिल्म एक अमीर बिजनेसमैन की कहानी है जो अपनी नींद ना आने की समस्या से निपटने के लिए एक कहानीकार को काम पर रखता है, लेकिन चीजें एक मोड़ लेती हैं. इस शार्ट फिल्म में बॉलीवुड एक्टर परेश रावल अहम भूमिका में हैं. वहीं, आदिल हुसैन, नसीरुद्दीन शाह और रेवती मेनन जैसे बेहतरीन कलाकार भी हैं. यह शार्ट फिल्म 28 जनवरी को डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.

'आइडेंटिटी'
टोविनो थॉमस, त्रिशा कृष्णन और संजय दत्त की 'आइडेंटिटी', एक एंटरटेनिंग मलयालम थ्रिलर है, जो एक पुलिस वाले और एक स्केच कलाकार के इर्द-गिर्द घूमती है. अगर आपको इंटेंस थ्रिलर पसंद हैं, तो यह फिल्म जरूर देखें. यह फिल्म जी5 पर 31 जनवरी से स्ट्रीम होगी.

'द स्नो गर्ल - 2'
स्पैनिश मिस्ट्री थ्रिलर 'द स्नो गर्ल' अपने दूसरे सीजन को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम के लिए तैयार है. जेवियर कैस्टिलो के नॉवेल पर आधारित यह सीरीज पत्रकार मिरेन की कहानी है, जो मालागा में एक परेड के दौरान अमाया मार्टिन के लापता होने की लगातार जांच करती है. इस सीरीज में मिलेना स्मिट, जोस कोरोनाडो और ऐक्सा विलाग्रान अहम भूमिका में हैं. इस सीरीज को आप 28 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

'बारोज'
साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की फैंटेसी फिल्म 'बारोज' ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. अगर आप दिग्गज मोहनलाल की निर्देशन प्रतिभा को देखने में रुचि रखते हैं, तो आप 'बारोज' को अब घर बैठे देख सकते हैं. जी हां, यह डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 27, 2025, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details