हैदराबाद: एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' से जूनियर एनटीआर और राम चरण के 'नाटू-नाटू' ने ऑस्कर 2024 में एक कैमियो किया है. बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग प्रेजेंटेशन के दौरान गाने के सीन बड़े स्क्रीन पर दिखाए गए. इस खास कैमियो की झलक 'आरआरआर' मूवी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया है.
सोमवार को 'आरआरआर' मूवी ने हॉलीवुड के लॉस एंजिलेस में आयोजित 96वें ऑस्कर अवॉर्ड्स सेरेमनी ने एक वीडियो अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया है और कैप्शन में लाल दिल और फायर इमोजीज के साथ लिखा है, 'ऑस्कर के स्टेज पर फिर से. आरआरआर मूवी.'
वहीं, स्टेज पर फिल्म का स्टंट सीन्स भी दिखाया गया है. मेकर्स ने अवॉर्ड सेरेमनी से आरआरआर के धांसू स्टंट की झलक साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'और फिर, हमारे लिए एक स्वीट सरप्राइज, खुशी है कि अकादमी ने सिनेमा में दुनिया के सबसे महान स्टंट सीन्स को अपनी श्रद्धांजलि के रूप में आरआरआर मूवी एक्शन सीन्स को शामिल किया.'