दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'कार्तिकेय 2' फेम साउथ स्टार निखिल सिद्धार्थ बने पिता, एक्टर की पत्नी ने दिया बेटे को जन्म - निखिल सिद्धार्थ बने पिता

Nikhil Siddhartha : साउथ एक्टर निखिल सिद्धार्थ के घर किलकारी गूंजी है. एक्टर की पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया है और कपल पहली बार पेरेंट्स बना है.

'कार्तिकेय' फेम साउथ स्टार निखिल सिद्धार्थ
'कार्तिकेय' फेम साउथ स्टार निखिल सिद्धार्थ

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 21, 2024, 2:17 PM IST

Updated : Feb 21, 2024, 2:29 PM IST

हैदराबाद :मनोरंजन जगत से कभी दुख तो कभी सुख भरी खबरें आ रही हैं. बीते दो से तीन दिनों में 3 से ज्यादा सेलेब्स ने दम तोड़ दिया है. तो वहीं दूसरी ओर स्टार्स के घर किलकारी गूंज रही हैं. बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं. अनुष्का और विराट ने बीती रात (20 फरवरी) सोशल मीडिया पर आकर अपने फैंस को गुडन्यूज दी थी कि उनके घर बेटा पैदा हुआ है. अबसाउथ सिनेमा से किलकारी गूंजने की आवाज आई है. साउथ की सुपरहिट फिल्म 'कार्तिकेय 2' फेम एक्टर निखिल सिद्धार्थ के घर पहली किलकारी गूंजी है.

'कार्तिकेय' फेम साउथ स्टार निखिल सिद्धार्थ बने पिता

शादी के 4 साल बाद पिता बने एक्टर

एक्टर की पत्नी पल्लवी ने आज 21 फरवरी को हैदराबाद के अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया है. वहीं, अस्पताल से सिद्धार्थ की बेटे और पत्नी संग खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर इस गुडन्यूज के फैलते ही फैंस ने बधाई देना शुरू कर दिया है. बता दें, हाल ही में कपल ने बेबी शावर का प्रोग्राम इन्जॉय किया था. बता दें, कपल की शादी साल 2020 में हुई थी.

अस्पताल से सामने आई तस्वीर में आप सकते हैं कि निखिल सिद्धार्थ अपने बेटे के माथे को चूमते नजर आ रहे हैं और वहीं अस्पताल के बेड पर उनकी पत्नी को लेटे हुई है, लेकिन एक्टर की पत्नी का हाथ साफ नजर आ रहा है, जो उन्होंने अपने बेटे पर रखा हुआ है. इससे पहले कपल ने बेबी शावर की तस्वीरें शेयर की थीं.

निखिल सिद्धार्थ का वर्कफ्रंट

बता दें, निखिल को पिछली बार फिल्म स्पाई (2023) में देखा गया था और वह 'स्वंयभू' की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में वह सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर भी शेयर कर चुके हैं.

ये भी पढे़ं : अनुष्का-विराट ने लाडले का नाम रखा अकाय, गहरा और खूबसूरत है अर्थ, जानते हैं आप?


Last Updated : Feb 21, 2024, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details