मुंबई :बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने हाल ही में अपनी इकलौती बेटी इरा खान ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे से शादी रचाई है. इरा और नुपूर शादी के बाद अपने हनीमून पर हैं. इरा और नुपूर ने अपने हनीमून से कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में कपल का रोमांटिक अंदाज दिख रहा है. इरा खान को डीपनेक ड्रेस में तो वहीं, नुपूर को शर्टलेस देखा जा रहा है. इरा और नुपूर ने हनीमून से एक वीडियो भी शेयर किया है.
इरा और नुपूर की हनीमून सेल्फी
इरा और नुपूर की हनीमून से सामने आईं इन तस्वीरों पर गौर करें तो इसमें इरा खान और नुपूर रोमांटिक मूड में दिख रहे हैं. हनीमून से आई इरा और नुपूर की एक तस्वीर सेल्फी हैं, जिसमें कपल कम कपड़ों में दिख रहा है. वहीं, नुपूर सिर्फ शॉर्ट्स में बैठे हैं. वहीं, एक वीडियो में नुपूर पहले तो अपनी वाइफ इरा खान पर कैमरा लगाते हैं और फिर अपने कैमरे के लैंस को चांद पर लेकर यह बताने की कोशिश कर हैं कि उनकी पत्नी किसी चांद से कम नहीं हैं.
2500 मेहमानों को दी थी दावत