हैदराबाद :नेशनल एजुकेशन डे 2024 : 11 नवंबर को यानि आज सोमवार को देशभर में नेशनल एजुकेशन डे मनाया जा रहा है. देश में नेशनल एजुकेशन डे की शुरुआत 11 नवंबर 2008 को हुई थी. इसके बाद से बीते 16 सालों से देश में नेशनल एजुकेशन डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस मौके पर हम बात करेंगे उन बॉलीवुड स्टार्स की जिन्होंने हाईली एजुकेटेड होने के बाद भी बॉलीवुड को अपना करियर चुना. आइए जानते पढ़ते हैं इन स्टार्स के बारे में.
परिणीति चोपड़ा
राजनेता राघव चड्ढा की स्टार वाइफ परिणीति चोपड़ा हाईली एजुकेटेड स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं. आर्मी फैमिली में पैदा हुईं परिणीति ने इंग्लैंड के मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फाइनेंस एंड इकॉनोमिक्स में ट्रिपल ऑनर्स डिग्री ली है. वहीं, परिणीति ने साल 2009 में भारत वापस आने के बाद यश राज फिल्म प्रोडक्शंस में पहले पब्लिक रिलेशन कंसल्टेंट काम किया और फिर बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेल एंट्री ली.
सोहा अली खान
नवाब फैमिली की सोहा अली खान वेटरन एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और फॉर्मर इंडियन क्रिकेट कैप्टन मंसूर अली खान पटौदी की बेटी हैं. सोहा ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से आधुनिक इतिहास की पढ़ाई की और फिर लंदन स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से इंटरनेशनल रिलेशन विषय में मास्टर डिग्री ली. वहीं, स्टडी के बाद सोहा ने साल 2004 में रॉम-कॉम फिल्म दिल मांगे मोर से बॉलीवुड में डेब्यू किया.
विद्या बालन
बॉलीवुड की 'मंजुलिका' विद्या बालन इन दिनों फिल्म 'भूल भुलैया 3' में दिख रही हैं. विद्या की एजुकेशन की बात करें तो एक्ट्रेस ने मुंबई के सैंट जैवियर कॉलेज से सोशियोलॉजी में स्नातक और मुंबई यूनिवर्सिटी से इस विषय में मास्टर की डिग्री हासिल की है. बता दें, विद्या ने बॉलीवुड में आने से पहले छोटे पर्दे पर खुद के अभिनय को निखारा था.
रणदीप हुड्डा
एक्टर रणदीप हुड्डा एक हाईली प्रोफाइल फैमिली से आते हैं. उनके पिता एक मेडिकल सर्जियन और बहन डॉक्टर हैं. रणदीप की फैमिली भी उन्हें डॉक्टर बनाना चाहती थी. वहीं, दिल्ली के दिल्ली पब्लिक स्कूल से उन्होंने मेलबर्न यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट में स्नातक और मास्टर डिग्री हासिल की. वह बॉलीवुड के एकमात्र ऐसे अभिनेता हैं, जो पेशेवर घुड़सवार हैं और उनकी झोली में कई अवार्ड हैं.
विक्की कौशल
विक्की कौशल बॉलीवुड के होनहार एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं. विक्की कौशल इंजीनियरिंग सेक्टर से बिलॉन्ग करते हैं. विक्की ने राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग में डिग्री ली. वहीं, पढ़ाई के बाद वह अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में बतौर असिस्टेंट काम करते नजर आए. वहीं, साल 2015 में आई फिल्म मसान ने एक्टर को बॉलीवुड में पहचान दिलाई.
आयुष्मान खुराना