दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

नेशनल एजुकेशन डे 2024: बेहद पढ़े-लिखे होने की बाद भी चुना बॉलीवुड, प्रोफेशन बदलकर सिनेमा पर राज कर रहे ये स्टार्स - NATIONAL EDUCATION DAY 2024

नेशनल एजुकेशन डे 2024 पर बात करेंगे उन बॉलीवुड स्टार्स की, जो हाईली एजुकेटेड होने के बाद भी बॉलीवुड में आ गए.

National Education Day 2024
नेशनल एजुकेशन डे 2024 (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 11, 2024, 11:55 AM IST

हैदराबाद :नेशनल एजुकेशन डे 2024 : 11 नवंबर को यानि आज सोमवार को देशभर में नेशनल एजुकेशन डे मनाया जा रहा है. देश में नेशनल एजुकेशन डे की शुरुआत 11 नवंबर 2008 को हुई थी. इसके बाद से बीते 16 सालों से देश में नेशनल एजुकेशन डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस मौके पर हम बात करेंगे उन बॉलीवुड स्टार्स की जिन्होंने हाईली एजुकेटेड होने के बाद भी बॉलीवुड को अपना करियर चुना. आइए जानते पढ़ते हैं इन स्टार्स के बारे में.

परिणीति चोपड़ा

राजनेता राघव चड्ढा की स्टार वाइफ परिणीति चोपड़ा हाईली एजुकेटेड स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं. आर्मी फैमिली में पैदा हुईं परिणीति ने इंग्लैंड के मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फाइनेंस एंड इकॉनोमिक्स में ट्रिपल ऑनर्स डिग्री ली है. वहीं, परिणीति ने साल 2009 में भारत वापस आने के बाद यश राज फिल्म प्रोडक्शंस में पहले पब्लिक रिलेशन कंसल्टेंट काम किया और फिर बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेल एंट्री ली.

सोहा अली खान

नवाब फैमिली की सोहा अली खान वेटरन एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और फॉर्मर इंडियन क्रिकेट कैप्टन मंसूर अली खान पटौदी की बेटी हैं. सोहा ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से आधुनिक इतिहास की पढ़ाई की और फिर लंदन स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से इंटरनेशनल रिलेशन विषय में मास्टर डिग्री ली. वहीं, स्टडी के बाद सोहा ने साल 2004 में रॉम-कॉम फिल्म दिल मांगे मोर से बॉलीवुड में डेब्यू किया.

विद्या बालन

बॉलीवुड की 'मंजुलिका' विद्या बालन इन दिनों फिल्म 'भूल भुलैया 3' में दिख रही हैं. विद्या की एजुकेशन की बात करें तो एक्ट्रेस ने मुंबई के सैंट जैवियर कॉलेज से सोशियोलॉजी में स्नातक और मुंबई यूनिवर्सिटी से इस विषय में मास्टर की डिग्री हासिल की है. बता दें, विद्या ने बॉलीवुड में आने से पहले छोटे पर्दे पर खुद के अभिनय को निखारा था.

रणदीप हुड्डा

एक्टर रणदीप हुड्डा एक हाईली प्रोफाइल फैमिली से आते हैं. उनके पिता एक मेडिकल सर्जियन और बहन डॉक्टर हैं. रणदीप की फैमिली भी उन्हें डॉक्टर बनाना चाहती थी. वहीं, दिल्ली के दिल्ली पब्लिक स्कूल से उन्होंने मेलबर्न यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट में स्नातक और मास्टर डिग्री हासिल की. वह बॉलीवुड के एकमात्र ऐसे अभिनेता हैं, जो पेशेवर घुड़सवार हैं और उनकी झोली में कई अवार्ड हैं.

विक्की कौशल

विक्की कौशल बॉलीवुड के होनहार एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं. विक्की कौशल इंजीनियरिंग सेक्टर से बिलॉन्ग करते हैं. विक्की ने राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग में डिग्री ली. वहीं, पढ़ाई के बाद वह अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में बतौर असिस्टेंट काम करते नजर आए. वहीं, साल 2015 में आई फिल्म मसान ने एक्टर को बॉलीवुड में पहचान दिलाई.

आयुष्मान खुराना

दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली एक्टर्स की लिस्ट (2020) में अपना नाम दर्ज करवा चुके आयुष्मान खुराना भी हाईली एजुकेटड स्टार्स की लिस्ट में शुमार हैं. फिल्म विकी डोनर से डेब्यू करने वाले स्टार ने चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज से अग्रेंजी साहित्य में डिग्री हासिल की है. वहीं, पंजाब यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में एक्टर ने मास्टर डिग्री ली है. बता दें, आयुष्मान खुराना एक रोडीज विनर हैं. एक्टर बनने से पहले वह रेडियो और वीडियो जॉकी का काम कर चुके हैं. बॉलीवुड में उन्हें जॉन अब्राहम ने लॉन्च किया था.

जॉन अब्राहम

बॉलीवुड के हैंडसम हंक जॉन अब्राहम का शानदार मॉडलिंग करियर रहा है. जॉन ने मुंबई यूनिवर्सिटी के कॉलेज जय हिंद कॉलेज से इकॉनोमिक्स में डिग्री ली और फिर नर्सी मंजी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से एमबीए किया. इस दौरान जॉन ने मॉडलिंग की और फिर उन्होंने बतौर मीडिया प्लानर भी काम किया. फिर कहीं जाकर उन्हें बॉलीवुड में उनके लुक के चलते काम करने का मौका मिला.

कृति सेनन

कृति सेनन ने जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनिरिंग की पढ़ाई की है. फिल्मों में आने से पहले कृति बतौर फैशन मॉडल काम कर चुकी हैं. कृति ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह इंजीनियर बनना चाहती थीं. वहीं, कृति को दो जगह से जॉब के ऑफर भी मिले थे, लेकिन उनके नसीब में उनका एक्ट्रेस बनना लिखा था.

शाहरुख खान

बॉलीवुड में सबसे इंटेलिजेंट एक्टर शाहरुख खान को माना जाता है. शाहरुख खान एक सफल एक्टर होने के साथ-साथ हाईली एजुकेटेड पर्सन भी हैं. शाहरुख खान ने स्कूल के बाद दिल्ली का हंसराज कॉलेज ज्वॉइन किया और वहां इकॉनोमिक्स ऑनर्स में स्नातक की पढ़ाई की. इसके बाद शाहरुख ने दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन किया, लेकिन उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी. बता दें, शाहरुख खान को फ्रांस की सरकार ऑड्रे डेस आर्ट्स एट डेस लैटर्स (Ordre des Arts et des Lettres) और लीजियन ऑफ ऑनर( Legion of Honour) से सम्मानित कर दी चुकी है. शाहरुख खान के पास डॉक्टर की भी उपाधि है.

अमिताभ बच्चन

लेजेंड्री बॉलीवुड स्टार और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक एक्टर होने के साथ-साथ राइटर और कवि भी हैं. नैनीताल के शेरवुड कॉलेज से ग्रेजुएशन के बाद बिग बी ने दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से आर्ट एंड साइंस में आगे की पढ़ाई की थी. वहीं, बिग बी को ऑस्ट्रेलिया की क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी से डॉक्टर की उपाधि मिली है. फिल्मों में आने से पहले अमिताभ कोलकाता में बतौर बिजनेस एक्जीक्यूटिव काम करते थे.

ये भी पढे़ं :

सोनू सूद ने फिर किया भारत का सीना चौड़ा, बने इस देश के ब्रांड एंबेसडर, इस मामले में देंगे सलाह

इश्क 2: बड़े पर्दे पर 27 साल बाद लौटेगी आमिर खान-अजय देवगन की जोड़ी?, 'तेरा यार हूं मैं' के लॉन्चिंग इवेंट पर क्या बोले सुपरस्टार्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details