दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

पहली बार ऐसी ड्रेस पहनकर पैप्स के सामने आई हिना खान, कहा- मैं चाहती हूं... - Hina Khan - HINA KHAN

Hina Khan : टीवी एक्ट्रेस हिना खान बीते शनिवार को एक पब्लिक इवेंट में पहुंची. इस इवेंट के लिए एक ड्रेस को चुना था. यह ड्रेस उनके बर्थप्लेस का था. एक्ट्रेस ने इवेंट में अपने बर्थप्लेस की खूबसूरती को दिखाकर काफी हुईं.

Hina Khan
हिना खान (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 22, 2024, 7:20 AM IST

मुंबई: हिना खान कुछ दिन पहले ही अपने ब्राइडल लुक से खूब सुर्खियां बटोरीं. वह दुल्हन बनकर रैंप पर वॉक करती नजर आई थी. कैंसर सर्वाइवर एक्ट्रेस के इस कॉन्फिडेंस को देखकर उनके फैंस ने काफी तारीफ की और उनका हौसला भी बढ़ाया. इसके अगले दिन एक्ट्रेस अपने ट्रीटमेंट के लिए फिर से हॉस्पिटल में एडमिट हुई. हॉस्पिटल से उन्होंने अपनी तस्वीरें भी साझा की थीं. अब टीवी की मशहूर बहू अक्षरा ने एक नया पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह अपने बर्थप्लेस के बारे में जिक्र करती दिखीं.

21 सितंबर की रात को हिना खान एक पब्लिक इवेंट में पहुंची थीं. इवेंट से एक्ट्रेस की काफी तारी तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. हिना ने एक वीडियो को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया है और इसे एक प्यारे से कैप्शन के साथ जोड़ा है.

हिना खान की इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram)

मेरा पहला मीडिया इंटरेक्शन...- हिना खान
हिना ने वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'यह मेरा पहला मीडिया इंटरेक्शन था, और मुझे अपने बर्थप्लेस की खूबसूरती को लोगों के सामने पेश करने में काफी अच्छा लगा. मैंने इसे काफी एंजॉय किया. तुल पलव ने मेरे लिए स्पेशली कस्टमाइज्ड 'तिल्ला' वर्क वाली यह बारीक और सुंदर पारंपरिक कश्मीरी ड्रेस तैयार किया. यह ड्रेस घर जैसा एहसास करा रही थी. अपने जीवन के इस नए चरण में मैं उस जगह की झलकियां पहनना चाहती थी जहां मैं पैदा हुई थी. बहुत अच्छा लगा. उफ्फ मैं कश्मीर के बारे में सब कुछ पसंद करती हूं'.

इवेंट में हिना खान डार्क पिंक कलर का कश्मीरी ड्रेस पहनकर पहुंची थीं. सूट के गले और सलवार पर हैवी वर्क किए गए थे.ग्लोइंग मेकअप, गोल्डन फूटवियर और खुले बालों में कश्मीरी हसीना बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

हाल ही में हिना खान ने अपने फैंस को बताया कि स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के दौरान वह म्यूकोसाइटिस से पीड़ित हैं. सोशल मीडिया पोस्ट में हिना ने खुलासा किया कि म्यूकोसाइटिस कीमोथेरेपी का एक साइड इफेक्ट है और इसकी वजह से उन्हें खाना खाते समय दर्द होता है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details