मुंबई: हिना खान कुछ दिन पहले ही अपने ब्राइडल लुक से खूब सुर्खियां बटोरीं. वह दुल्हन बनकर रैंप पर वॉक करती नजर आई थी. कैंसर सर्वाइवर एक्ट्रेस के इस कॉन्फिडेंस को देखकर उनके फैंस ने काफी तारीफ की और उनका हौसला भी बढ़ाया. इसके अगले दिन एक्ट्रेस अपने ट्रीटमेंट के लिए फिर से हॉस्पिटल में एडमिट हुई. हॉस्पिटल से उन्होंने अपनी तस्वीरें भी साझा की थीं. अब टीवी की मशहूर बहू अक्षरा ने एक नया पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह अपने बर्थप्लेस के बारे में जिक्र करती दिखीं.
21 सितंबर की रात को हिना खान एक पब्लिक इवेंट में पहुंची थीं. इवेंट से एक्ट्रेस की काफी तारी तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. हिना ने एक वीडियो को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया है और इसे एक प्यारे से कैप्शन के साथ जोड़ा है.
मेरा पहला मीडिया इंटरेक्शन...- हिना खान
हिना ने वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'यह मेरा पहला मीडिया इंटरेक्शन था, और मुझे अपने बर्थप्लेस की खूबसूरती को लोगों के सामने पेश करने में काफी अच्छा लगा. मैंने इसे काफी एंजॉय किया. तुल पलव ने मेरे लिए स्पेशली कस्टमाइज्ड 'तिल्ला' वर्क वाली यह बारीक और सुंदर पारंपरिक कश्मीरी ड्रेस तैयार किया. यह ड्रेस घर जैसा एहसास करा रही थी. अपने जीवन के इस नए चरण में मैं उस जगह की झलकियां पहनना चाहती थी जहां मैं पैदा हुई थी. बहुत अच्छा लगा. उफ्फ मैं कश्मीर के बारे में सब कुछ पसंद करती हूं'.