दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

PICS: 'मेरे बूबा, मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगी', हार्दिक पांड्या से ब्रेकअप के बाद नताशा ने कुछ इंस अंदाज में मनाया बेटे का बर्थडे - Natasa Stankovic - NATASA STANKOVIC

Natasa Stankovic: नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या का बेटा अगस्त्य 30 जुलाई को 4 साल का हो गया है. बेटे के जन्मदिन पर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर की है और अपने लाडले को बर्थडे विश किया है.

natasa stankovic
बेटे अगस्त्य के साथ नताशा स्टेनकोविक (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jul 31, 2024, 7:55 AM IST

Updated : Jul 31, 2024, 8:32 AM IST

मुंबई: नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने मंगलवार, 30 जुलाई को अपने बेटे अगस्त्य का जन्मदिन मनाया. दोनों ने अपने लाडले बेटे के बर्थडे के लिए सोशल मीडिया पर अलग-अलग पोस्ट शेयर किए, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हाल ही में नताशा ने अपने अपने बेटे के साथ कुछ खास झलकियां साझा की है और 'बूबा' को बर्थडे विश किया.

30 जुलाई देर रात को नताशा ने अपने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट और स्टोरी पर बेटे अगस्त्य के साथ अनसीन तस्वीरें पोस्ट की. इन खूबसूरत तस्वीरों को स्टोरी साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे बूबा, हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगी.' कुछ तस्वीरों में नताशा अपने बेटे के साथ कैमरे के लिए पोज देती दिख रही हैं. वहीं, एक तस्वीर में अगस्त्य को अपने पेंटिंग के साथ देखा जा सकता है.

नताशा स्टेनकोविक की इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram)

नताशा ने अगस्त्य के साथ तस्वीरों की एक सीरीज भी पोस्ट की है और कैप्शन में लाल दिल वाले इमोजी के साथ लिखा है, 'मेरे बूबा. तुमने मेरे लाइफ में शांति, प्यार और खुशी लाई हैं. मेरे ब्यूटीफुल बॉय. सच में तुम मेरे लिए ब्लेसिंग हो. सो स्वीट, सो काइंड. हमेशा ऐसे ही रहो. मैं इस दुनिया को तुम्हारी काइंड सोल को बदलने नहीं दूंगी. मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगी. हाथों में हाथ डालकर. आई लव यू.'

30 जुलाई को हार्दिक पांड्या ने भी इंस्टाग्राम पर अपने बेटे के साथ बिताए खास पल को साझा किया है और अपने बेटे को बर्थडे विश किया. क्लिप शेयर करते हुए भारतीय क्रिकेटर ने कैप्शन में लिखा, 'तुम मुझे हर दिन आगे बढ़ने में मदद करते हो. है माय पार्टनर इन क्राइम पूरे दिल से हैप्पी बर्थडे. लव यू.'

नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने 31 मई, 2020 को शादी के बंधन में बंधे थे. कपल ने हिंदू और ईसाई दोनों रीति-रिवाजों से शादी की थी. 30 जुलाई 2020 को कपल एक बेटे के पेरेंट बने. इस साल मई में उनके अलग होने की अटकलें तब उठीं, जब नेटिज़ेंस ने पाया कि नताशा ने अपने इंस्टाग्राम यूजरनेम से 'पांड्या' सरनेम हटा दिया है. इसके बाद 18 जुलाई को कपल ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया कि वे वे एक-दूसरे से अलग हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 31, 2024, 8:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details