दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'मिर्जापुर 3' के ट्रेलर में नहीं दिखे मुन्ना भैया, फैंस हुए निराश, बोले- मजा नहीं आया... - Mirzapur 3 - MIRZAPUR 3

Mirzapur 3 Trailer: 'मिर्जापुर 3' का ट्रेलर 20 जून को रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस ने ट्रेलर में दिव्येंदु के कैरेक्टर यानि मुन्ना भैया के ना होने पर निराशा जताई है. कमेंट सेक्शन में 'वी वॉन्ट मुन्ना भैया' के स्लोगन लिखे जाने लगे.

Divyendu Sharma
दिव्येंदु शर्मा (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 20, 2024, 7:51 PM IST

Updated : Jun 20, 2024, 10:43 PM IST

मुंबई:'मिर्जापुर सीजन 3' के ट्रेलर का इंतजार फैंस कई दिनों से कर रहे थे. आखिरकार 20 जून को सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर रिलीज के साथ ही शो के फेमस कैरेक्टर मुन्ना भैया की गैर मौजूदगी ने उनके फैंस को काफी निराश किया है. जैसे ही मिर्जापुर 3 का ट्रेलर रिलीज किया गया, फैंस ने नोटिस किया कि ट्रेलर में मुन्ना भैया मौजूद नहीं है. जिसके बाद कमेंट सेक्शन में मुन्ना भैया के फैंस ने अपनी निराशा व्यक्त की.

फैंस ने कमेंट सेक्शन में जताई निराशा

मुन्ना भैया के तस्वीर से बाहर होने के बाद, सत्ता के केंद्र, मिर्ज़ापुर की गद्दी पर कब्ज़ा हो गया है. हालांकि सीरीज के कट्टर फैंस को मुन्ना भैया की गैरमौजूदगी ने ज्यादा परेशान किया. ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस ने मुन्ना भैया के ना होने पर कमेंट सेक्शन में निराशा व्यक्त की. एक फैन ने लिखा, 'मिर्जापुर सीजन 3 का ट्रेलर आ तो गया लेकिन हमारे मुन्ना भैया कहां है'. एक ने लिखा, 'मिर्जापुर में हमें मुन्ना भैया वापस चाहिए'. एक ने लिखा, 'मुन्ना भैय्या नहीं है तो मिर्जापुर सीजन देखने का क्या फायदा'. एक ने लिखा, 'नो मुन्ना भैया, नो मिर्जापुर'.

इस दिन होगा मिर्जापुर सीजन 3 का प्रीमियर

एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर द्वारा निर्देशित मोस्ट अवेटेड सीरीज मिर्जापुर 3 में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुग्गल, विजय वर्मा, ईशा तलवार, अंजुम शर्मा, प्रियांशु समेत कई शानदार कलाकार शामिल हैं. इनके अलावा पेन्युली, हर्षिता शेखर गौड़, राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा, मेघना मलिक और मनु ऋषि चड्ढा जैसे कलाकार भी खास रोल में हैं. दस-एपिसोड की सीरीज का स्पेशल रूप से भारत और दुनियाभर के 240 देशों में 5 जुलाई 2024 को प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगा.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 20, 2024, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details