मुंबई:'मिर्जापुर सीजन 3' के ट्रेलर का इंतजार फैंस कई दिनों से कर रहे थे. आखिरकार 20 जून को सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर रिलीज के साथ ही शो के फेमस कैरेक्टर मुन्ना भैया की गैर मौजूदगी ने उनके फैंस को काफी निराश किया है. जैसे ही मिर्जापुर 3 का ट्रेलर रिलीज किया गया, फैंस ने नोटिस किया कि ट्रेलर में मुन्ना भैया मौजूद नहीं है. जिसके बाद कमेंट सेक्शन में मुन्ना भैया के फैंस ने अपनी निराशा व्यक्त की.
फैंस ने कमेंट सेक्शन में जताई निराशा
मुन्ना भैया के तस्वीर से बाहर होने के बाद, सत्ता के केंद्र, मिर्ज़ापुर की गद्दी पर कब्ज़ा हो गया है. हालांकि सीरीज के कट्टर फैंस को मुन्ना भैया की गैरमौजूदगी ने ज्यादा परेशान किया. ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस ने मुन्ना भैया के ना होने पर कमेंट सेक्शन में निराशा व्यक्त की. एक फैन ने लिखा, 'मिर्जापुर सीजन 3 का ट्रेलर आ तो गया लेकिन हमारे मुन्ना भैया कहां है'. एक ने लिखा, 'मिर्जापुर में हमें मुन्ना भैया वापस चाहिए'. एक ने लिखा, 'मुन्ना भैय्या नहीं है तो मिर्जापुर सीजन देखने का क्या फायदा'. एक ने लिखा, 'नो मुन्ना भैया, नो मिर्जापुर'.