मुंबई: 'दिल बेचारा' दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म थी. इस फिल्म को फैंस और दर्शकों काफी प्यार मिला. हाल ही में फिल्म मेकर मुकेश छाबड़ा ने 'दिल बेचारा' के सीक्वल के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने पुष्टि की है कि वे फिल्म का सीक्वल बनाएंगे.
एक इंटरव्यू में मुकेश छाबड़ा ने सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी की फिल्म दिल बेचारा के सीक्वल के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने कहा, सच बताऊं तो मैं दिल बेचारा 2 बनाने का प्लान कर रहा हूं. दिल बेचारा मेरे लिए काफी स्पेशल है, क्योंकि इस फिल्म से काफी सारे इमोशन्स जुड़े हुए हैं, ऑफ कोर्स सुशांत. इसलिए, मुझे एहसास हुआ कि मुझे ऐसा करना चाहिए. लेकिन उस फिल्म को नहीं छूना है.'