उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / entertainment

मामा के घर पहुंची मिसेज USA यूनिवर्स मीनू गुप्ता ने फर्श से अर्श तक की बताई कहानी, आप भी जानें - वाराणसी मे मीनू गुप्ता

काशी में मिसेज यूएसए यूनिवर्स 2023 मीनू गुप्ता का जोरदार (Mrs USA Universe Meenu Gupta) स्वागत हुआ. इस दौरान मीनू गुप्ता ने बनारस में हुए विकास कार्यों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काफी सराहना की.

ो

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 1, 2024, 8:06 PM IST

काशी में मीडिया से बातचीत करतीं मिसेज यूएसए यूनिवर्स 2023 मीनू गुप्ता

वाराणसी : फुलवरिया स्थित अपने मामा के घर शुक्रवार मिसेज यूएसए यूनिवर्स 2023 मीनू गुप्ता पहुंचीं. इस दौरान मीनू गुप्ता का लोगों ने धूमधाम से स्वागत किया. अपने ननिहाल में जन्मी मीनू गुप्ता ने बनारस में हुए विकास कार्यों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काफी सराहना की. मीनू ने अपने बचपन में बनारस के फुलवरिया क्षेत्र में बिताए हुए दिनों को याद किया और लोगों का आभार व्यक्त किया. मीनू गुप्ता ने साल 2023 में अमेरिका में मिसेज यूएसए यूनिवर्स का खिताब हासिल कर देश का मान बढ़ाया था.

अमेरिका के अटलांटा में मिला खिताब :मीनू गुप्ता ने बताया कि 26 मई 2023 को अमेरिका के अटलांटा शहर में मिसेज यूएसए यूनिवर्स का ताज पहनाया गया था. अमेरिका की नागरिकता प्राप्त करने वाली मीनू गुप्ता ने बताया कि वह इससे पहले 20 नवंबर 2021 को कैलीफोर्निया में मिसेज एशिया अमेरिका का खिताब भी जीत चुकी हैं. उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया कि उनके पिता 10 हजार रुपए महीने की नौकरी करते थे, जिसकी वजह से उनका प्रारंभिक जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा. मौजूदा समय में वह माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में सीनियर मैनेजर फाइनेंस डिपाटर्मेंट तैनात हैं. उन्होंने बताया कि इस समय उनकी सैलरी दो करोड़ रुपये है. उन्होंने कहा कि जब उन्हें पहली सैलरी मिली तो उन्होंने सबसे पहले अपने पिता के लिए घर खरीदने का विचार किया और जब उन्होंने अपने कमाई से अपने पिता के लिए घर खरीदा तो वह बेहद ही भावुक कर देने वाला पल रहा.

काशी में हुआ काफी बदलाव :काशी को लेकर मीनू गुप्ता ने कहा कि वह करीब 7 साल बाद यहां आई हैं, यहां काफी बदलाव देख रही हैं. यहां की सड़कें और यहां सफाई व्यवस्था में काफी बदलाव आया है. यहां फोर लेन सड़कें पहले नहीं थीं, मैंने यहां अब देखा है. पहले जहां एक जगह से दूसरे जगह जाने में अधिक समय लगता था, वहां फ्लाईओवर से जाने में बहुत कम समय लग रहा है. वह बनारस में बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए भी जाएंगी और उनसे आशीर्वाद लेंगी. वहीं, उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से आज भारत के लोगों का विदेशों में रूतबा बढ़ गया है. पहले की अपेक्षा अब भारत के लोगों को ज्यादा सम्मान विदेश में मिलता है.

यह भी पढ़ें : सुनील जागलान पर बनी फिल्म का विदेशी विश्वविद्यालयों में होगा प्रदर्शन,अमेरिका के येल और हावर्ड यूनिवर्सिटी में दिखाई जाएगी सनराइज

यह भी पढ़ें : MP की इकलौती सेंट्रल यूनिवर्सिटी सागर में ग्रेजुएशन क्लास के लिए एडमिशन शुरू, ये है पूरी प्रोसेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details