शाहजहांपुरः बॉलीवुड के हास्य अभिनेता राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव का दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया है. उनके निधन के बाद से राजपाल यादव के परिवार और उनके समर्थकों में शोक की लहर है. राजपाल यादव के पिता का शनिवार को बंडा ब्लाक के कुंडरा गांव में उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया.
दरअसल राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव पिछले लंबे समय से ब्रेन हेमरेज से पीड़ित थे. इन दिनों उन्हें यूरिन इन्फेक्शन की शिकायत हो गई थी, जिसके चलते उनका दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा था. जहां इलाज के दौरान 24 जनवरी को राजपाल के पिता निधन हो गया था. इसके बाद राजपाल यादव के पिता का शव शुक्रवार को पैतृक गांव कुंडरा में पहुंचा था, जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए तांता लग गया था. राजपाल यादव भी अपने पिता के शव के साथ अपने गांव आए थे.
इसे भी पढ़ें-अभिनेता राजपाल यादव ने डायलॉग से कैदियों को खूब गुदगुदाया, दे डाली ये सलाह