मुंबई: जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव अपनी आगामी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की रिलीज की तैयारी कर रही हैं. दोनों इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. यह फिल्म इसी हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. हाल ही में जाह्नवी ने चेन्नई में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच आईपीएल फाइनल मैच में भाग लेने के लिए ब्रेक लिया था. उनके साथ उनके को-स्टार राजकुमार राव भी थे. दोनों केकेआर की जीत पर खुशी जताई है.
बीते रविवार देर रात को जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव ने इंस्टाग्राम पर ज्वाइंट पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में उन्होंने तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है, जिसमें दोनों को केकेआर की जीत का जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है. तस्वीरों शेयर करते हुए उन्होंने पर्पल हार्ट के साथ कैप्शन दिया, 'मिस्टर एंड मिसेज माही डे आउट'.