दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

मीरा राजपूत ने दिखाई वरुण धवन की वाइफ के बेबी शॉवर की झलक, तस्वीर शेयर कर कपल को दी स्पेशल बधाई - MIRA RAJPUT NATASHA DALAL - MIRA RAJPUT NATASHA DALAL

Natasha Dalal Baby Shower: शाहिद कपूर की पत्नी ने हाल ही में वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल के बेबी शॉवर झलक दिखाई. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक केक की तस्वीर शेयर करते हुए वरुण और नताशा को बधाई दी.

Meera Rajput
मीरा राजपूत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 21, 2024, 7:50 PM IST

Updated : Apr 22, 2024, 3:35 PM IST

मुंबई: वरुण धवन और नताशा दलाल बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल में से एक हैं. दोनों ने 2021 में शादी की थी. शादी के लगभग 3 साल बाद उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की. अब जब यह दोनों पैरेंट्स बनने जा रहे हैं उन्होंने एक प्यारा सा बेबी शॉवर आयोजित किया. जिसकी खूबसूरत झलक शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की.

वरुण धवन-नताशा दलाल

मीरा राजपूत ने दी वरुण-नताशा को बधाई

आज, 21अप्रैल को, कुछ समय पहले, मीरा राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वरुण धवन की पत्नी, नताशा दलाल के बेबी शॉवर से केक की एक प्यारी सी झलक दिखाई. दो मंजिला केक पर फूलों की सजावट थी और उसके ऊपर एक टेडी बियर था. व्हाईट कलर के टेडी बियर में मैचिंग बो के साथ गुलाबी क्लिप थी. पोस्ट के साथ टेक्स्ट में लिखा है, 'बधाई हो नेट्स और वीडी'. इसके अलावा, मीरा ने भी मनमोहक झलक साझा की और जोड़े को हार्दिक बधाई दी और लिखा, 'बधाई हो वीडी और नताशा'. उन्होंने कहानी में जल्द ही माता-पिता बनने पर वरुण और नताशा को भी टैग किया और बेकिंग में उनके शानदार काम के लिए बेकर की सराहना की.

साल की शुरूआत में वरुण ने अनाउंस की नताशा की प्रेग्नेंसी

इस साल की शुरुआत में ही वरुण धवन ने अपनी पत्नी नताशा की प्रेग्नेंसी की खबर की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की. उन्होंने एक मोनोक्रोमैटिक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अपनी पत्नी नताशा के साथ पोज दे रहे हैं. फोटो में, वरुण ने नताशा के बेबी बंप पर एक प्यारा सा चुंबन दिया. फोटो शेयर करते हुए वरुण ने कैप्शन में लिखा था, 'हम प्रेग्नेंट हैं, आप सभी के आशीर्वाद और प्यार की जरूरत है, माय फैमिली माय स्ट्रेंथ'.

वरुण धवन और नताशा दलाल ने 24 जनवरी, 2021 को एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की. जहां वरुण धवन एक फेमस बॉलीवुड एक्टर हैं, वहीं उनकी पत्नी नताशा एक फैशन डिजाइनर हैं और अपने फैशन लेबल की मालिक हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन की पाइपलाइन में कई प्रोजेक्टस हैं. वह जल्द ही अमेजन प्राइम के सिटाडेल के इंडियन वर्जन सिटाडेल में दिखाई देंगे. जिसमें उनकी को स्टार सामंथा रूथ प्रभु हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Apr 22, 2024, 3:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details