हैदराबाद :बॉलीवुड में एक बार फिर शहनाई बजने जा रही हैं. ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा, परिनीति चोपड़ा, मन्नारा चोपड़ा और शर्लिन चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा शादी करने जा रही हैं. मीरा चोपड़ा की शादी का कार्ड सामने आ चुका है. वायरल हो रहे शादी के कार्ड में मीरा चोपड़ा की शादी तारीख के साथ मेहंदी से विदाई तक का सारा शेड्यूल सामने आ चुका है.
शादी की तारीख
सोशल मीडिया पर वायरल मीरा चोपड़ा के शादी के कार्ड की तस्वीरों में एक्ट्रेस की शादी की डेट 12 मार्च है. मीरा के पेरेंट्स का नाम नीलम और सुदेश चोपड़ा है और वहीं उनके होने वाले पति का नाम रक्षित केजरीवाल है.
वेन्यू
मीरा चोपड़ा अपनी कजिन प्रियंका चोपड़ा की तरह राजस्थान में शादी करने जा रही हैं. मीरा और रक्षित केजरीवाल की शादी जयपुर में कुंदा, पिल्ली तलाई दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस पर ब्यूना विस्ता लक्जरी गार्डन स्पा रिजॉर्ट में कपल की शादी होगी.
मेहंदी
मीरा और रक्षित की फैमिली मेहंदी सेरमनी में शामिल होंगी. मेहंदी सेरेमनी सोमवार 11 मार्च को शाम पांच बजे ब्यूना विस्ता के लोअर लॉन में होगी.