दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

इस दिन शादी करेंगी प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा, पढ़ें मेहंदी से हल्दी और फेरे से रिसेप्शन तक की पूरी डिटेल - मीरा चोपड़ा शादी की डेट वेन्यू

Meera Chopra wedding Date And Venue OUT : प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा की शादी की तारीख से लेकर दूल्हे, वेन्यू, मेहंदी,संगीत, हल्दी, जयमाला फेरे और रिसेप्शन की डिटेल सामने आ चुकी है.

प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 7, 2024, 3:01 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड में एक बार फिर शहनाई बजने जा रही हैं. ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा, परिनीति चोपड़ा, मन्नारा चोपड़ा और शर्लिन चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा शादी करने जा रही हैं. मीरा चोपड़ा की शादी का कार्ड सामने आ चुका है. वायरल हो रहे शादी के कार्ड में मीरा चोपड़ा की शादी तारीख के साथ मेहंदी से विदाई तक का सारा शेड्यूल सामने आ चुका है.

शादी की तारीख

सोशल मीडिया पर वायरल मीरा चोपड़ा के शादी के कार्ड की तस्वीरों में एक्ट्रेस की शादी की डेट 12 मार्च है. मीरा के पेरेंट्स का नाम नीलम और सुदेश चोपड़ा है और वहीं उनके होने वाले पति का नाम रक्षित केजरीवाल है.

वेन्यू

मीरा चोपड़ा अपनी कजिन प्रियंका चोपड़ा की तरह राजस्थान में शादी करने जा रही हैं. मीरा और रक्षित केजरीवाल की शादी जयपुर में कुंदा, पिल्ली तलाई दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस पर ब्यूना विस्ता लक्जरी गार्डन स्पा रिजॉर्ट में कपल की शादी होगी.

मेहंदी

मीरा और रक्षित की फैमिली मेहंदी सेरमनी में शामिल होंगी. मेहंदी सेरेमनी सोमवार 11 मार्च को शाम पांच बजे ब्यूना विस्ता के लोअर लॉन में होगी.

संगीत एंड कॉकटेल

वहीं, 11 मार्च को मेहंदी कार्यक्रम होने के बाद शाम 7 बजे कपल की संगीत और कॉकटेल पार्टी होगी. यह कार्यक्रम भी लोअर लॉन एरिया में होगी.

हल्दी

शादी वाले दिन 12 मार्च को कपल की हल्दी सेरेमनी का प्रोग्राम है. मीरा और रक्षित की हल्दी सेरेमनी सुबह 10 बजे शुरू होगी. यह ब्यूना विस्ता के एंट्रेंस फाउंटेन पर होगी.

जयमाला और फेरे

वहीं, 12 मार्च को मीरा और रक्षित शाम 4.30 बजे जयमाला के बाद सात फेरे लेकर जन्म-जन्म के लिए एक हो जाएंगे. यह प्रेग्राम ब्यूना विस्ता के अपर लॉन में होगा.

डिनर एंड रिसेप्शन

12 मार्च को मीरा और रक्षित का डिनर और गेस्ट के लिए स्पेशल रिसेप्शन होगा. रिसेप्शन का समय रात 9 बजे का है, जो कि ब्यूना विस्ता के पूल साइड पर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details