हैदराबाद:उन्नी मुकुंदन ने एएमएमए कोषाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्नी मुकुंदन ने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने कोषाध्यक्ष पद से इस्तीफे की घोषणा की. उन्होंने कोषाध्यक्ष पद से इस्तीफे का ओपन लेटर भी शेयर किया है साथ ही कहा कि उन्होंने यह फैसला काफी सोच-समझकर लिया है.
क्यों दिया उन्नी मुकुंदन ने इस्तीफा
उन्नी मुकुंदन ने अपने इस्तीफे की वजह बताते हुए कहा कि वे अपनी फिल्मों की वजह से चल रही व्यस्तता के कारण इस पद की जिम्मेदारी नहीं उठा सकते. उन्होंने फेसबुक पर लिखा, 'मुझे आशा है कि यह मैसेज आपको अच्छा लगेगा. बहुत सोच-विचार और चिंतन के बाद, मैंने कोषाध्यक्ष (AMMA) के रूप में अपनी पोजिशन से हटने का फैसला किया है. मैं जितना भी वक्त इस पद पर रहते हुए गुजारा उसे वास्तव में एंजॉय किया है. यह एक रोमांचक और शानदार एक्सपीरियंस रहा है. लेकिन अभी मुझे मेरे काम की बढ़ती मांगों, स्पेशल रूप से मार्को और अन्य प्रोडक्शन ने मेरी मेंटल हेल्थ को काफी प्रभावित किया है. इन जिम्मेदारियों को बैलेंस करना मेरे प्रोफेशनल करियर के साथ थोड़ा मुश्किल हो गया है. अब मुझे अपने और अपने परिवार की भलाई पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक कदम पीछे हटना ही सही लग रहा है.
हालांकि मैंने इस पोजिशन पर रहते हुए हमेशा अपना बेस्ट दिया है. लेकिन मैं मानता हूं कि अब आगे के लिए इतना प्रेशर ठीक नहीं है. मैं एक साथ ज्यादा जिम्मेदारी अपने साथ नहीं रख सकता. भारी मन से अपना इस्तीफा दे रहा हूं. हालांकि, मैं एक नए सदस्य की नियुक्ति होने तक सेवा करना जारी रखूंगा. मैं अपने कार्यकाल के दौरान मुझे मिले विश्वास और समर्थन के लिए बहुत आभारी हूं और मैं अपने उत्तराधिकारी को इस भूमिका की जिम्मेदारियों को आगे बढ़ाने में सफलता की कामना करता हूं. आपकी समझदारी और निरंतर समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद.